ETV Bharat / state

रांची में हुई हिंसा को लेकर राज्यभर में अलर्ट जारी, सोशल मीडिया पर खास नजर - रांची में हिंसा के बाद पूरे झारखंड में अलर्ट

रांची में हुई हिंसा के बाद पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपने जिलों में विशेष सतर्कता बरतें.

Alert across Jharkhand after violence in Ranchi
Alert across Jharkhand after violence in Ranchi
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:14 PM IST

रांची: राजधानी में हुए बवाल के बाद पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने जिलों में विशेष सतर्कता बरतें. खासकर वैसे जिले जो सांप्रदायिक तनाव को लेकर पहले से ही चिन्हित है, वहां विशेष निगरानी रखी जाए.

ये भी पढ़ें- रांची में पथराव और फायरिंग के बाद कर्फ्यू, SSP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

अलर्ट रहे एसपी: पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में जिस तरह अचानक हिंसा भड़की, यह बिल्कुल चौंकाने वाला था. यही वजह है कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपने अपने यहां विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है, साथ ही खुफिया एजेंसियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात करने का आदेश जारी किया गया है.

सोशल मीडिया पर विशेष नजर: पुलिस मुख्यालय के अनुसार सोशल मीडिया पर रांची की घटना को लेकर लगातार कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है. ऐसे लोगों पर पुलिस नजर रख रही है, साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप जैसे दूसरे प्लेटफार्म पर भी पुलिस की तरफ से सख्त हिदायत जारी की गई है कि अगर कोई घटना को लेकर गलत खबरें फैलाई आएगी तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. माहौल को खराब होते हुए देख रांची शहरी इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रांची हिंसा को बीजेपी ने बताया सुनियोजित साजिश, उपद्रवियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग

हजारीबाग में एक्शन: रांची में हुई हिंसा के बाद हजारीबाग पुलिस ने भी एहतियात बरतते हुए आदेश निर्गत किया है. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर शांति व्यवस्था भंग करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाले 150 लोगों पर कार्रवाई की गई है.

जमशेदपुर में एक्शन: रांची में हुए बवाल को लेकर जमशेदपुर पुलिस अलर्ट हो गई है. शहर में एंटी क्राइम चेकिंग बढ़ा दी गई है. एसएसपी ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाके के अलावा अन्य क्षेत्र में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट से दूर रहने की अपील की है. शहर के संवेदनशील इलाके के अलावा मिश्रित आबादी वाले इलाके में भी गश्ती बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें- सर फोर्स भेज दीजिए..यहां पत्थर चल रहा है, कहकर रोने लगा पुलिसकर्मी, देखें VIDEO


क्या है मामला: दरअसल, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद राजधानी में कई स्थानों पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी का विरोध किया जाना था. सब कुछ ठीक ही चल रहा था लेकिन अचानक विरोध प्रदर्शन करने निकली भीड़ उग्र हो गई. पुलिस कुछ समझ पाती इससे पहले ही जुमे की नमाज के बाद रांची के एकरा मस्जिद से नारे लगाते निकली भीड़ ने जमकर उपद्रव शुरू कर दिया. गाड़ियों में तोडफोड़ की, कुछ जगहों पर आगजनी की गई, मजहबी नारे लगाए गए. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. भीड़ को रोकने की पुलिस ने कोशिश की, लेकिन सैकड़ों की हिंसक भीड़ को रोकने में कुछ दर्जन पुलिसकर्मी नाकाम रहे. उपद्रवी घूम-घूम कर हिंसक वारदातों को अंजाम देते गए. इस दौरान कई लोगों को पीटा गया. हालात को अनियंत्रित होता देख पुलिस ने फायरिंग की. इसमें एक उपद्रवी की मौत हो गई. फायरिंग में करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. पथराव में रांची एएसपी, एसएसपी, तीन थाना प्रभारी और कुछ जवान भी चोटिल हुए है. रांची के प्रभावित इलाकों में भारी बल की तैनाती के साथ ही निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है.

रांची: राजधानी में हुए बवाल के बाद पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने जिलों में विशेष सतर्कता बरतें. खासकर वैसे जिले जो सांप्रदायिक तनाव को लेकर पहले से ही चिन्हित है, वहां विशेष निगरानी रखी जाए.

ये भी पढ़ें- रांची में पथराव और फायरिंग के बाद कर्फ्यू, SSP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

अलर्ट रहे एसपी: पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में जिस तरह अचानक हिंसा भड़की, यह बिल्कुल चौंकाने वाला था. यही वजह है कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपने अपने यहां विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है, साथ ही खुफिया एजेंसियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात करने का आदेश जारी किया गया है.

सोशल मीडिया पर विशेष नजर: पुलिस मुख्यालय के अनुसार सोशल मीडिया पर रांची की घटना को लेकर लगातार कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है. ऐसे लोगों पर पुलिस नजर रख रही है, साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप जैसे दूसरे प्लेटफार्म पर भी पुलिस की तरफ से सख्त हिदायत जारी की गई है कि अगर कोई घटना को लेकर गलत खबरें फैलाई आएगी तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. माहौल को खराब होते हुए देख रांची शहरी इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रांची हिंसा को बीजेपी ने बताया सुनियोजित साजिश, उपद्रवियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग

हजारीबाग में एक्शन: रांची में हुई हिंसा के बाद हजारीबाग पुलिस ने भी एहतियात बरतते हुए आदेश निर्गत किया है. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर शांति व्यवस्था भंग करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाले 150 लोगों पर कार्रवाई की गई है.

जमशेदपुर में एक्शन: रांची में हुए बवाल को लेकर जमशेदपुर पुलिस अलर्ट हो गई है. शहर में एंटी क्राइम चेकिंग बढ़ा दी गई है. एसएसपी ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाके के अलावा अन्य क्षेत्र में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट से दूर रहने की अपील की है. शहर के संवेदनशील इलाके के अलावा मिश्रित आबादी वाले इलाके में भी गश्ती बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें- सर फोर्स भेज दीजिए..यहां पत्थर चल रहा है, कहकर रोने लगा पुलिसकर्मी, देखें VIDEO


क्या है मामला: दरअसल, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद राजधानी में कई स्थानों पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी का विरोध किया जाना था. सब कुछ ठीक ही चल रहा था लेकिन अचानक विरोध प्रदर्शन करने निकली भीड़ उग्र हो गई. पुलिस कुछ समझ पाती इससे पहले ही जुमे की नमाज के बाद रांची के एकरा मस्जिद से नारे लगाते निकली भीड़ ने जमकर उपद्रव शुरू कर दिया. गाड़ियों में तोडफोड़ की, कुछ जगहों पर आगजनी की गई, मजहबी नारे लगाए गए. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. भीड़ को रोकने की पुलिस ने कोशिश की, लेकिन सैकड़ों की हिंसक भीड़ को रोकने में कुछ दर्जन पुलिसकर्मी नाकाम रहे. उपद्रवी घूम-घूम कर हिंसक वारदातों को अंजाम देते गए. इस दौरान कई लोगों को पीटा गया. हालात को अनियंत्रित होता देख पुलिस ने फायरिंग की. इसमें एक उपद्रवी की मौत हो गई. फायरिंग में करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. पथराव में रांची एएसपी, एसएसपी, तीन थाना प्रभारी और कुछ जवान भी चोटिल हुए है. रांची के प्रभावित इलाकों में भारी बल की तैनाती के साथ ही निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.