नई दिल्लीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने असम के तर्ज पर झारखंड में एनआरसी लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार केंद्र के सामने उसका प्रस्ताव रखेगी. बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या से निपटने के लिए एनआरसी लागू होना चाहिए. पूरे मामले पर झारखंड में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
घुसपैठियों के कारण मुसलमानों का हक मारा जा रहा है
एनआरसी लागू करने के मांग को लेकर आलमगीर आलम ने कहा कि वह मुख्यमंत्री का बयान उन्होंने सुना है. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के कारण मुसलमानों का हक मारा जा रहा है, लेकिन बाहर से लोग आकर अगर झारखंड में रह रहे है तो इससे सिर्फ मुसलमान ही नहीं दूसरे लोग भी प्रभावित हो रहे हैं. आलमगीर आलम ने कहा कि वह चाहते हैं कि झारखंड में एनआरसी लागू हो. लेकिन इस दिशा में अब तक रघुवर सरकार कोई काम नहीं कर रही.
ये भी पढ़ें- विनय सिंह पर जानलेवा हमला, BJP कार्यकर्ता ने अपने ही विधायक ढुल्लू महतो पर लगाया आरोप
आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड सरकार की नीतियों के कारण मुसलमानों का हक मारा जा रहा है. मदरसा के शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. पेंशन भी नहीं मिल रहा. रघुवर दास बयान देकर दिखाना चाहते हैं कि वह मुसलमानों के हितैषी हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. आलमगीर आलम ने कहा कि चुनाव के समय एनआरसी का मुद्दा उठाना सियासी फायदे के लिए हैं और कुछ नहीं.