ETV Bharat / state

रांचीः अखलाक ने ही चलायी थी गोली, फिर खुद लगा ली फांसी, एफएसएल जांच में खुलासा - हिंदपीढ़ी में फंदे से लटका मिला शव

रांची के हिंदपीढ़ी में फंदे से लटके मिले शव मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसार मृतक अखलाक ने स्वयं पर फायरिंग की और बाद मे खुदकुशी कर ली. गोलीबारी में घायल महिला स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. उसके ठीक होने का बाद तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी.

हिंदपीढ़ी में फायरिंग में नया मोड़
हिंदपीढ़ी में फायरिंग में नया मोड़
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 9:55 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी के नेजाम नगर मुबारक गली में अखलाक नामक युवक का फंदे से लटका शव और गोलीबारी में महिला घायल मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि हिंदपीढ़ी निवासी अखलाक अहमद ने ही बरामद हथियार से फायरिंग की थी. इसके बाद वह खुद ही फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी.

एफएसएल रिपोर्ट से हुआ खुलासा

एफएलएल की रिपोर्ट में महिला के घर से बरामद पिस्टल में अखलाक की अंगुलियों के निशान मिले हैं. बरामद फंदे में भी उसी के अंगुलियों के निशान पाए गए हैं. हालांकि पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि घटना के वक्त तीसरा व्यक्ति भी मौके पर मौजूद था, जो एक अन्य हथियार लेकर फरार हो गया है.

पुलिस महिला के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है. उसका बयान दर्ज होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि घटना के वक्त और कौन मौजूद था. इसके बाद पुलिस उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे भी पूछताछ करेगी.

महिला गंभीर, स्पाइनल में अटकी गोली

दूसरी तरफ गोलीबारी में घायल महिला स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. उसके स्पाइनल गोली अटकी पड़ी है. पुलिस के अनुसार जब तक महिला होश में नहीं आती है उसका बयान नहीं लिया जा पायेगा. महिला के होश में आते ही यह क्लियर हो जाएगा कि एक और वह कौन व्यक्ति था जिसने गोली चलाई थी.

एक नवंबर को हुई थी गोलीबारी की घटना

हिंदपीढ़ी में जामगर मुबारक गली में अखलाक अहमद का फंदे से लटका शव बरामद किया गया था, जबकि उसी मकान में महिला शाइस्ता परवीन को गोली मारी गई थी.

घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल व पांच खोखा बरामद किया था. अखलाक मिशन गली का रहने वाला था.वह कई सालों से महिला के घर पर ही रह रहा था.

महिला के पति इरशाद के साथ अखलाक बिजनेस पार्टनर था. मौत के बाद अखलाक के भाई परवेज अहमद ने महिला, उसके पति समेत अन्य लोगों पर हत्या की प्राथमिकी हिंदपीढ़ी थाने में दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी.

इरशाद ने अखलाक पर लगाया गोली चलाने का आरोप

हिंदपीढ़ी पुलिस ने इरशाद का भी बयान दर्ज किया था. उसने पुलिस को बताया था कि अखलाक ने ही गोली चलाकर खुद फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. इसी दौरान वह अपनी घायल पत्नी को इलाज के लिए रिम्स लाया और भर्ती करा दिया था.

जांच जारीः सिटी एसपी

रांची के सिटी एसपी सौरभ के अनुसार हिंदपीढ़ी मामले में स्पष्ट हो गया है कि मृतक अखलाक ने ही फायरिंग की थी और वह खुद ही आत्महत्या कर ली. हथियार और फंदा में अंगुलियों के निशान अखलाक के ही मिले हैं, लेकिन घटना के वक्त तीसरा व्यक्ति भी मौजूद था. उसकी तलाश की जा रही है. महिला के होश में आने के बाद पूरा मामला क्लियर हो जाएगा फिलहाल पुलिस की तफ्तीश अभी भी जारी है.

रांचीः राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी के नेजाम नगर मुबारक गली में अखलाक नामक युवक का फंदे से लटका शव और गोलीबारी में महिला घायल मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि हिंदपीढ़ी निवासी अखलाक अहमद ने ही बरामद हथियार से फायरिंग की थी. इसके बाद वह खुद ही फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी.

एफएसएल रिपोर्ट से हुआ खुलासा

एफएलएल की रिपोर्ट में महिला के घर से बरामद पिस्टल में अखलाक की अंगुलियों के निशान मिले हैं. बरामद फंदे में भी उसी के अंगुलियों के निशान पाए गए हैं. हालांकि पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि घटना के वक्त तीसरा व्यक्ति भी मौके पर मौजूद था, जो एक अन्य हथियार लेकर फरार हो गया है.

पुलिस महिला के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है. उसका बयान दर्ज होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि घटना के वक्त और कौन मौजूद था. इसके बाद पुलिस उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे भी पूछताछ करेगी.

महिला गंभीर, स्पाइनल में अटकी गोली

दूसरी तरफ गोलीबारी में घायल महिला स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. उसके स्पाइनल गोली अटकी पड़ी है. पुलिस के अनुसार जब तक महिला होश में नहीं आती है उसका बयान नहीं लिया जा पायेगा. महिला के होश में आते ही यह क्लियर हो जाएगा कि एक और वह कौन व्यक्ति था जिसने गोली चलाई थी.

एक नवंबर को हुई थी गोलीबारी की घटना

हिंदपीढ़ी में जामगर मुबारक गली में अखलाक अहमद का फंदे से लटका शव बरामद किया गया था, जबकि उसी मकान में महिला शाइस्ता परवीन को गोली मारी गई थी.

घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल व पांच खोखा बरामद किया था. अखलाक मिशन गली का रहने वाला था.वह कई सालों से महिला के घर पर ही रह रहा था.

महिला के पति इरशाद के साथ अखलाक बिजनेस पार्टनर था. मौत के बाद अखलाक के भाई परवेज अहमद ने महिला, उसके पति समेत अन्य लोगों पर हत्या की प्राथमिकी हिंदपीढ़ी थाने में दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी.

इरशाद ने अखलाक पर लगाया गोली चलाने का आरोप

हिंदपीढ़ी पुलिस ने इरशाद का भी बयान दर्ज किया था. उसने पुलिस को बताया था कि अखलाक ने ही गोली चलाकर खुद फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. इसी दौरान वह अपनी घायल पत्नी को इलाज के लिए रिम्स लाया और भर्ती करा दिया था.

जांच जारीः सिटी एसपी

रांची के सिटी एसपी सौरभ के अनुसार हिंदपीढ़ी मामले में स्पष्ट हो गया है कि मृतक अखलाक ने ही फायरिंग की थी और वह खुद ही आत्महत्या कर ली. हथियार और फंदा में अंगुलियों के निशान अखलाक के ही मिले हैं, लेकिन घटना के वक्त तीसरा व्यक्ति भी मौजूद था. उसकी तलाश की जा रही है. महिला के होश में आने के बाद पूरा मामला क्लियर हो जाएगा फिलहाल पुलिस की तफ्तीश अभी भी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.