रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा बारीडीह शाखा के कार्यकर्ताओं ने संकट मोचन मंदिर के प्रांगण में अखंड पूजा अर्चना कार्यक्रम की शुरुआत की. झामुमो कार्यकर्ताओं ने मंत्री के स्वस्थ होने तक पूजा अर्चना करते रहने की बात कही है.
अखंड पूजा का कार्यक्रम
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रह्लाद लोहरा ने बताया राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के तबीयत में सुधार को लेकर राज्य सरकार ने उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें चेन्नई भेजा गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा बारीडीह शाखा की ओर से मंत्री के जल्द स्वस्थ होने को लेकर अखंड पूजा अर्चना कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जो मंत्री के स्वस्थ होने तक पूजा अर्चना की जाएगी. झामुमो कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताते हुए कहा है कि मंत्री जल्द ही स्वस्थ होकर उनके बीच होंगे.
इसे भी पढ़ें-सिमडेगा: अज्ञात वाहन की चपेट में आया युवक, धड़ से अलग हुआ सिर
कोरोना संक्रमित हुए शिक्षा मंत्री
दरअसल, झारखंड सरकार के मंत्री जगन्नाथ महतो पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद से उनके फेफड़ों में संक्रमण फैल गया और उन्हें इलाज के लिए रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनके फेफड़े को ट्रांसप्लांट किया जाएगा. फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.