ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए AJSU ने ठोकी ताल, कहा- पार्टी भाग्य भरोसे नहीं बल्कि अपनी मेहनत से लड़ेगी चुनाव - AJSU party central committee meeting

बुधवार को झारखंड विधानसभा चुनावों के पहले आजसू पार्टी के केंद्रीय कमेटी की आखिरी बैठक हुई जिसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो समेत केंद्रीय समिति के पदाधिकारी और अन्य मोर्चों के पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान पार्टी ने कहा कि वह भाग्य भरोसे नहीं बल्कि अपनी मेहनत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

आजसू पार्टी के केंद्रीय कमेटी की बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 5:12 PM IST

रांची: झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है, लेकिन किस पार्टी के साथ कौन गठबंधन करेगा इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि, प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ सरकार में शामिल आजसू पार्टी ने बुधवार को स्पष्ट रूप से कहा कि वह भाग्य भरोसे नहीं बल्कि अपनी मेहनत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

देखें पूरी खबर


10 सीटों पर जीत का दावा कर रही है आजसू पार्टी
बुधवार को राजधानी में पार्टी के हेड क्वार्टर में हुई सेंट्रल कमेटी की बैठक के बाद आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने साफ कहा कि पार्टी मजबूरी में नहीं बल्कि मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार आजसू पार्टी दहाई से ज्यादा अंकों की सीट जीतकर दिखाएगी. वहीं, लोहरदगा और चंदनकियारी विधानसभा सीट के संबंध में भगत ने कहा कि इन सीटों पर पार्टी का दावा मजबूत है.

ये भी पढ़ें- कांके विधानसभा क्षेत्र से कमल दूत कार्यक्रम का होगा शुभारंभ, अत्याधुनिक साइकिल से होगा बीजेपी का प्रचार


सीटों का बंटवारा गठबंधन दलों की बैठक के बाद
बैठक के दौरान देवशरण भगत ने यह भी स्पष्ट किया कि सीटों के बंटवारे का अंतिम निर्णय गठबंधन के सभी दलों के साथ बैठकर लिया जाएगा. दरअसल प्रदेश में बीजेपी ने 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में 65 प्लस का लक्ष्य रखा है. जिसमें एनडीए के अन्य घटक दल आजसू पार्टी और लोजपा भी शामिल हैं. हालांकि, किसके खाते में कितने सीट जाएगी ये अभी साफ नहीं है.


2 अक्टूबर को स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा हुई, साथ ही पार्टी ने अपने भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की. बैठक में आगामी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा निकालने का निर्णय हुआ. तो वहीं, इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में चूल्हा प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- विस चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, नेतरहाट में पार्टी कोर कमेटी की बैठक


11 से 20 अक्टूबर तक चूल्हा प्रभारियों का सम्मेलन
पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता ने बताया कि 11 से 20 अक्टूबर तक चूल्हा प्रभारियों का सम्मेलन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में होगा. उन्होंने कहा कि यह चूल्हा प्रभारी लोगों से सामाजिक-सांस्कृतिक कनेक्शन बढ़ाएंगे ताकि यह साफ हो जाए कि आजसू पार्टी चुनावों के दौरान ही लोगों से संपर्क नहीं करती. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हर बूथ में 25 यूथ जोड़ने का जो कार्यक्रम चला था वहीं, यूथ अब चूल्हा प्रभारी होंगे.

2014 में AJSU ने हासिल किए थे 5 सीट

2014 में हुए विधानसभा चुनाव में आजसू ने 8 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, जिसमें से 5 सीट उसके जीत हासिल की थी. 2019 आते-आते उन पांच में से एक विधायक कमल किशोर भगत की सदस्यता चली गई. वहीं, तमाड़ से विधायक विकास कुमार मुंडा पार्टी से निलंबित हो गए जबकि रामगढ़ से विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी सांसद बन गए है. फिलहाल पार्टी के दो ही विधायक झारखंड विधानसभा में हैं.

रांची: झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है, लेकिन किस पार्टी के साथ कौन गठबंधन करेगा इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि, प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ सरकार में शामिल आजसू पार्टी ने बुधवार को स्पष्ट रूप से कहा कि वह भाग्य भरोसे नहीं बल्कि अपनी मेहनत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

देखें पूरी खबर


10 सीटों पर जीत का दावा कर रही है आजसू पार्टी
बुधवार को राजधानी में पार्टी के हेड क्वार्टर में हुई सेंट्रल कमेटी की बैठक के बाद आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने साफ कहा कि पार्टी मजबूरी में नहीं बल्कि मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार आजसू पार्टी दहाई से ज्यादा अंकों की सीट जीतकर दिखाएगी. वहीं, लोहरदगा और चंदनकियारी विधानसभा सीट के संबंध में भगत ने कहा कि इन सीटों पर पार्टी का दावा मजबूत है.

ये भी पढ़ें- कांके विधानसभा क्षेत्र से कमल दूत कार्यक्रम का होगा शुभारंभ, अत्याधुनिक साइकिल से होगा बीजेपी का प्रचार


सीटों का बंटवारा गठबंधन दलों की बैठक के बाद
बैठक के दौरान देवशरण भगत ने यह भी स्पष्ट किया कि सीटों के बंटवारे का अंतिम निर्णय गठबंधन के सभी दलों के साथ बैठकर लिया जाएगा. दरअसल प्रदेश में बीजेपी ने 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में 65 प्लस का लक्ष्य रखा है. जिसमें एनडीए के अन्य घटक दल आजसू पार्टी और लोजपा भी शामिल हैं. हालांकि, किसके खाते में कितने सीट जाएगी ये अभी साफ नहीं है.


2 अक्टूबर को स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा हुई, साथ ही पार्टी ने अपने भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की. बैठक में आगामी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा निकालने का निर्णय हुआ. तो वहीं, इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में चूल्हा प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- विस चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, नेतरहाट में पार्टी कोर कमेटी की बैठक


11 से 20 अक्टूबर तक चूल्हा प्रभारियों का सम्मेलन
पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता ने बताया कि 11 से 20 अक्टूबर तक चूल्हा प्रभारियों का सम्मेलन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में होगा. उन्होंने कहा कि यह चूल्हा प्रभारी लोगों से सामाजिक-सांस्कृतिक कनेक्शन बढ़ाएंगे ताकि यह साफ हो जाए कि आजसू पार्टी चुनावों के दौरान ही लोगों से संपर्क नहीं करती. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हर बूथ में 25 यूथ जोड़ने का जो कार्यक्रम चला था वहीं, यूथ अब चूल्हा प्रभारी होंगे.

2014 में AJSU ने हासिल किए थे 5 सीट

2014 में हुए विधानसभा चुनाव में आजसू ने 8 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, जिसमें से 5 सीट उसके जीत हासिल की थी. 2019 आते-आते उन पांच में से एक विधायक कमल किशोर भगत की सदस्यता चली गई. वहीं, तमाड़ से विधायक विकास कुमार मुंडा पार्टी से निलंबित हो गए जबकि रामगढ़ से विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी सांसद बन गए है. फिलहाल पार्टी के दो ही विधायक झारखंड विधानसभा में हैं.

Intro:रांची। प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ सरकार में शामिल आजसू पार्टी ने बुधवार को स्पष्ट रूप से कहा कि वह भाग्य भरोसे नहीं बल्कि अपनी मेहनत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी। राजधानी में पार्टी के हेड क्वार्टर में हुई सेंट्रल कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने सीधे तौर पर कहा कि पार्टी मजबूरी में नहीं बल्कि मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार आजसू पार्टी दहाई से ज्यादा अंकों की सीट जीतकर दिखाएगी। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय गठबंधन के सभी दलों के साथ बैठकर लिया जाएगा। दरअसल बुधवार को विधानसभा चुनावों के पहले आजसू पार्टी के केंद्रीय कमेटी की आखिरी बैठक हुई जिसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो समेत केंद्रीय समिति के पदाधिकारी और अन्य मोर्चों के पदाधिकारी शामिल हुए।


Body:दरअसल प्रदेश में बीजेपी ने 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में 65 प्लस का लक्ष्य रखा है। जिसमें एनडीए के अन्य घटक दल आजसू पार्टी और लोजपा भी शामिल है।

2 अक्टूबर को होगी स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चर्चा हुई। साथ ही पार्टी ने अपने भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की। जिसमें 2 अक्टूबर को स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा निकालने का निर्णय हुआ। इसके अलावे हर विधानसभा क्षेत्र में चूल्हा प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई।

11-20 अक्टूबर तक होगा चूल्हा प्रभारियों का सम्मेलन
पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता ने बताया कि 11से लेकर 20 अक्टूबर तक उन चूल्हा प्रभारियों का सम्मेलन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में होगा। उन्होंने कहा कि यह चूल्हा प्रभारी लोगों से सामाजिक सांस्कृतिक कनेक्ट बढ़ाएंगे ताकि यह साफ हो जाए कि आजसू पार्टी चुनावों के दौरान ही लोगों से संपर्क नहीं करती। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हर बूथ में 25 यूथ जोड़ने का जो कार्यक्रम चला था वही यूथ अब चूल्हा प्रभारी होंगे।


Conclusion:वहीं लोहरदगा और चंदनक्यारी विधानसभा सीट के संबंध में भगत ने साफ कहा कि इन सीटों पर पार्टी का दावा मजबूत है।

बता दें कि 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में आजसू 8 विधानसभा सीटों पर सीटों पर लड़ी थी। जिसमें से 5 पर उसे जीत मिली थी। 2019 आते-आते उन पांच में से एक विधायक कमल किशोर भगत की सदस्यता चली गई। वहीं तमाड़ से विधायक विकास कुमार मुंडा पार्टी से निलंबित हो गए जबकि रामगढ़ से विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी सांसद बन गए। फिलहाल पार्टी के दो ही विधायक झारखंड विधानसभा में है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.