रांची: मरांग गोमके योजना के तहत एसटी के 10 छात्रों को विदेशों में पढ़ाने के मुद्दे को लेकर आजसू विधायक लंबोदर महतो ने झारखंड सरकार की सराहना की है. उन्होंने कहा कि सरकार और कल्याण विभाग का दायित्व होता है कि एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी कल्याण को लेकर काम करें. झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दसवें दिन विधानसभा के अंदर लंबोदर महतो ने एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी कल्याण को लेकर काम करने और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को लेकर आरक्षण देने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि एससी छात्र-छात्राओं के विदेश जाने की नहीं, बल्कि सभी वर्गों को इसका लाभ मिले इसको लेकर योजना बनना चाहिए.
आजसू विधायक लंबोदर महतो ने सरकार के द्वारा लिए गए फैसले मरांग गोमके योजना के तहत 10 छात्र छात्राओं को विदेशों में उच्च शिक्षा को लेकर भेजे जाने को लेकर सराहना करते हुए कहा कि सरकार को भी निश्चित करनी चाहिए की एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के सभी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने की योजना बनाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब छात्र-छात्राओं को विदेशों में शिक्षा मिलेगी, तो निश्चित रूप से पिछड़े वर्गों के छात्र-छात्राओं का कल्याण होगा, इसको लेकर राज्य सरकार और कल्याण विभाग का दायित्व बनता है कि इसको लेकर भी कोई योजना बनाएं.