ETV Bharat / state

मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हेमंत सोरेन सरकार ही उड़ा रही सरकार गिराने की अफवाह:सुदेश महतो - statement on toppling Hemant Soren government

यूपीए विधायकों के झारखंड सरकार गिराने की कोशिश के आरोपों के बीच एनडीए के सहयोगी दल आजसू ने मोर्चा खोला है. आजसू ने झारखंड सरकार पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि लोगों के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए झारखंड सरकार और यूपीए विधायक सरकार गिराए जाने की अफवाह उड़ा रहे हैं.

ajsu leader Sudesh Mahto statement
आजसू के पदाधिकारियों की रविवार को बैठक हुई
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 10:05 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 10:17 PM IST

रांची: एनडीए में शामिल झारखंड की प्रमुख पार्टी आजसू के पदाधिकारियों की रविवार को बैठक हुई. बैठक में आजसू सुप्रीमो और सिल्ली विधायक सुदेश महतो (ajsu leader Sudesh Mahto) ने कहा कि वर्तमान में जो राजनीतिक हालात हैं. इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि हेमंत सरकार और उनके नेता लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. साथ ही सरकार गिराने की अफवाह कर मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें-यूपीए विधायकों ने क्यों दी धारा 356 लगाने की चुनौती, जानें क्या हैं झारखंड में राजनीतिक हालात


बैठक में सुदेश महतो ने कहा कि जिस प्रकार से झामुमो के वरिष्ठ नेता ने कहा था कि भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. इससे तो यही पता चलता है कि वह भी दूध के धुले नहीं हैं. महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेता ही अफवाह उड़ा रहे हैं और ऐसा दिखाना चाह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी उनकी सरकार गिराना चाहती है, ताकि लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दे से हट सके.

सुदेश महतो का बयान
आजसू सुप्रीमो ने कहा कि राज्य की जनता ने उन्हें बहुमत इसलिए दिया था कि समस्याओं का समाधान हो सके. यदि सरकार राज्य की जनता का ध्यान नहीं देगी तो आने वाले समय में आजसू पूरे राज्य में जन आंदोलन करेंगे.

आजसू का महाधिवेशन इसी सालः बैठक में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया. बैठक में महतो ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रखंड एवं प्रमंडल स्तर पर पार्टी को मजबूत करें. उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष के आखिर तक पार्टी की तरफ से एक महाधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य भर के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

रांची: एनडीए में शामिल झारखंड की प्रमुख पार्टी आजसू के पदाधिकारियों की रविवार को बैठक हुई. बैठक में आजसू सुप्रीमो और सिल्ली विधायक सुदेश महतो (ajsu leader Sudesh Mahto) ने कहा कि वर्तमान में जो राजनीतिक हालात हैं. इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि हेमंत सरकार और उनके नेता लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. साथ ही सरकार गिराने की अफवाह कर मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें-यूपीए विधायकों ने क्यों दी धारा 356 लगाने की चुनौती, जानें क्या हैं झारखंड में राजनीतिक हालात


बैठक में सुदेश महतो ने कहा कि जिस प्रकार से झामुमो के वरिष्ठ नेता ने कहा था कि भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. इससे तो यही पता चलता है कि वह भी दूध के धुले नहीं हैं. महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेता ही अफवाह उड़ा रहे हैं और ऐसा दिखाना चाह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी उनकी सरकार गिराना चाहती है, ताकि लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दे से हट सके.

सुदेश महतो का बयान
आजसू सुप्रीमो ने कहा कि राज्य की जनता ने उन्हें बहुमत इसलिए दिया था कि समस्याओं का समाधान हो सके. यदि सरकार राज्य की जनता का ध्यान नहीं देगी तो आने वाले समय में आजसू पूरे राज्य में जन आंदोलन करेंगे.

आजसू का महाधिवेशन इसी सालः बैठक में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया. बैठक में महतो ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रखंड एवं प्रमंडल स्तर पर पार्टी को मजबूत करें. उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष के आखिर तक पार्टी की तरफ से एक महाधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य भर के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Last Updated : Aug 28, 2022, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.