रांची: एनडीए में शामिल झारखंड की प्रमुख पार्टी आजसू के पदाधिकारियों की रविवार को बैठक हुई. बैठक में आजसू सुप्रीमो और सिल्ली विधायक सुदेश महतो (ajsu leader Sudesh Mahto) ने कहा कि वर्तमान में जो राजनीतिक हालात हैं. इससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि हेमंत सरकार और उनके नेता लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. साथ ही सरकार गिराने की अफवाह कर मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-यूपीए विधायकों ने क्यों दी धारा 356 लगाने की चुनौती, जानें क्या हैं झारखंड में राजनीतिक हालात
बैठक में सुदेश महतो ने कहा कि जिस प्रकार से झामुमो के वरिष्ठ नेता ने कहा था कि भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. इससे तो यही पता चलता है कि वह भी दूध के धुले नहीं हैं. महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेता ही अफवाह उड़ा रहे हैं और ऐसा दिखाना चाह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी उनकी सरकार गिराना चाहती है, ताकि लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दे से हट सके.
आजसू का महाधिवेशन इसी सालः बैठक में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया. बैठक में महतो ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रखंड एवं प्रमंडल स्तर पर पार्टी को मजबूत करें. उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष के आखिर तक पार्टी की तरफ से एक महाधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य भर के कार्यकर्ता शामिल होंगे.