ETV Bharat / state

सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से धड़ल्ले से हो रहा अवैध खननः सुदेश महतो - आजसू प्रमुख सुदेश महतो

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में अवैध माइनिंग को लेकर हंगामा हुआ. इसे आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने सही बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर चुप है.

ajsu chief sudesh mahato gave a statement on illegal mining in ranchi
आजसू प्रमुख सुदेश महतो
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 9:07 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में अवैध माइनिंग को लेकर प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया था. गुरुवार को मीडिया से बाद करते हुए आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने इस हंगामे को सही करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने चाईबासा में हुए आईइडी ब्लास्ट पर दुख जताया है.

मीडिया से बात करते विधायक सुदेश महतो

इसे भी पढ़ें- सदन में हंगामे पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम का पलटवार, विपक्ष बेवजह मामले को दे रहा तूल



अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन का काम
आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने सदन के अंदर लगातार अवैध खनन को लेकर हो रहे हंगामें को सही बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर चुप है, सबसे खास बात यह है कि सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष भी सवाल उठा रहा है और सरकार खामोश है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत के प्रमाण भी मिले हैं, उसके बावजूद सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.


शहीदों को दी श्रद्धांजलि
वहीं, गुरुवार को चाईबासा में हुए आईइडी ब्लास्ट में तीन जवान शहीद हो गए है. इस पर विधायक ने शोक व्यक्त करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. विधायक ने कहा कि नक्सलियों का मनोबल लगातार बढ़ता है, सरकार को कोई ठोस पहल करनी चाहिए. इसके साथ ही कहा कि लॉ एंड ऑर्डर में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में अवैध माइनिंग को लेकर प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया था. गुरुवार को मीडिया से बाद करते हुए आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने इस हंगामे को सही करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने चाईबासा में हुए आईइडी ब्लास्ट पर दुख जताया है.

मीडिया से बात करते विधायक सुदेश महतो

इसे भी पढ़ें- सदन में हंगामे पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम का पलटवार, विपक्ष बेवजह मामले को दे रहा तूल



अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन का काम
आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने सदन के अंदर लगातार अवैध खनन को लेकर हो रहे हंगामें को सही बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर चुप है, सबसे खास बात यह है कि सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष भी सवाल उठा रहा है और सरकार खामोश है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत के प्रमाण भी मिले हैं, उसके बावजूद सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.


शहीदों को दी श्रद्धांजलि
वहीं, गुरुवार को चाईबासा में हुए आईइडी ब्लास्ट में तीन जवान शहीद हो गए है. इस पर विधायक ने शोक व्यक्त करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. विधायक ने कहा कि नक्सलियों का मनोबल लगातार बढ़ता है, सरकार को कोई ठोस पहल करनी चाहिए. इसके साथ ही कहा कि लॉ एंड ऑर्डर में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.