रांचीः मुंबई से रांची आ रहे इंडिगो के फ्लाइट मे गुरुवार को पकड़ी गई युवती ऐश्वर्या को रांची पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया है. जेल भेजी गई युवती झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाली है. जमशेदपुर की रहने वाली एश्वर्या ने मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर माचिस और सिगरेट के साथ यात्रा कर रही थी. फ्लाइट के वाशरूम में सिगरेट पीते पकड़ी गई थी.
ऐश्वर्या ने दावा किया था कि मुंबई में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से मिलने गई थी. उनसे मिलकर रांची लौट रही थी. रांची एयरपोर्ट थाने ने ऐश्वर्या को गुरुवार को हिरासत में लिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और एविएशन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की और कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.
बता दें कि जमशेदपुर की रहने वाली 29 वर्षीय ऐश्वर्या फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीते पकड़ी गई थी. मुंबई से रांची आ रही ऐश्वर्या ने अपने साथ बकायदा माचिस और सिगरेट छिपा कर रखी थी और एयरपोर्ट सिक्योरिटी को धोखा देकर प्लेन के अंदर बैठ गई थी. फ्लाइट के वाशरूम में सिगरेट पी रही थी. इसी दौरान सिगरेट पीते पकड़ी गई थी. हालांकि यह बड़ा सवाल है कि मुंबई जैसे एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर ऐश्वर्या कैसे माचिस और सिगरेट लेकर फ्लाइट के अंदर बैठ गई . सिगरेट की गंध मिलने के बाद इंडिगो के महिला कर्मचारियों ने ऐश्वर्या की तलाशी ली तो उसके पास से सिगरेट और माचिस बरामद किया.
मुंबई से रांची आने वाली इंडिगो फ्लाइट जब रांची एयरपोर्ट पहुंची तो इंडिगो कर्मियों ने सीआईएसफ को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद सीआईएसएफ ने फ्लाइट से ऐश्वर्या को डिटेन कर आगे की कार्रवाई के लिए रांची एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया. रांची पुलिस ने ऐश्वर्या के खिलाफ एविएशन सिक्योरिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. लेकिन प्रतिबंध होने के बावजूद सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर ऐश्वर्या माचिस लेकर प्लेन पर सवार हो गई थी.