रांचीः रांची नगर निगम ने राजधानी में ब्लड की कमी को दूर करेगा. इसको लेकर शनिवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत की गई है. नगर निगम और हेल्थ केयर सोसायटी की ओर से आयोजित कैंप में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने ब्लड डोनेट कर कैंप का उद्घाटन किया और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ब्लड डोनेट कर लोगों को जागरूक किया.
यह भी पढ़ेंःसीएम हेमंत सोरेन ने किया रक्तदान, कहा- मानवता के लिए सबसे पुनीत कार्य है ब्लड डोनेशन
निगम की जिम्मेवारी व्यापक
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार ने बताया कि किसी भी जिले का नगर निगम स्थानीय सरकार होती है, जिसका सिर्फ शहर की सफाई ही कार्य नहीं है, बल्कि व्यापक कार्य करने होते हैं. रांची नगर निगम की ओर से नो कार अभियान की शुरूआत की गई. अब ब्लड डोनेशन कैंप को लेकर पहल की गई है.
जिलों को जाएगा अच्छा संदेश
ज्योति कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से ब्लड डोनेशन कैंप वृहद रूप में नहीं हो पाया है, लेकिन इसकी शुरुआत जरूर हो गई है. आने वाले समय में यह बड़े पैमाने पर कैंप लगाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोग ब्लड डोनेट कर सकेंगे. इस ब्लड डोनेशन कैंप से राज्य के अन्य जिलों में अच्छा संदेश जाएगा, ताकि उन जिलों में भी ब्लड डोनेशन कैंप की पहल हो सकें.
200 यूनिट ब्लड कलेक्शन
बता दें कि ब्लड डोनेशन कैंप में सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग जुटें और ब्लड डोनेट किया. निगम अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान को लेकर आगे आए, ताकि समय पर जरूरतमंदों को ब्लड मिल सके. कैंप सुबह 8:00 बजे से शुरू की गई और दोपहर तक 200 यूनिट ब्लड कलेक्शन हो चुका था.