ETV Bharat / state

रांची में कृषि पदाधिकारी ने यूरिया का कराया वितरण, किसानों को दिया खाद की समस्या दूर करने का आश्वासन - बेड़ो में कृषि पदाधिकारी ने कराया यूरिया का वितरण

झारखंड में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर लगातार हंगामा चल रहा था. इसे लेकर अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन ने खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बेड़ो में जिला कृषि पदाधिकारी ने मांडर और चान्हो प्रखंड के शहरी क्षेत्र स्थित खाद बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिस दुकानों में खाद पाया गया उसे किसानों के बीच वितरण करवाया.

agricultural-officer-got-urea-fertilizer-distributed-in-ranchi
यूरिया का वितरण
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 9:52 PM IST

रांची: जिले के बेड़ो में जिला कृषि पदाधिकारी ने खाद बिज दुकानों में जाकर यूरिया खाद का वितरण कराया. जिले के सभी जगहों पर दो दिनों में यूरिया की किल्लत दूर करने कर दी जाएगी. उपायुक्त के निर्देश पर रांची जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने मांडर और चान्हो प्रखंड के शहरी क्षेत्र स्थित खाद बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया. जिन दुकानों में रसानियक खाद मिली वहां अपनी उपस्थिति में किसानों के बिच यूरिया खाद का वितरण कराया.

जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को कहा कि एक दो दिन में यूरिया की सारी किल्लत दूर कर दी जाएगी. यूरिया वितरण के समय उनके साथ मांडर प्रखंड के कृषि तकनीकी पदाधिकारी वरदाणी भी मौजूद रही.

इसे भी पढे़ं:- रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 100 बोरा डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


इधर, मांडर प्रखंड क्षेत्र के खाद दुकानों में यूरिया की कालाबाजारी रोकने और सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करवाने के लिए सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी ने सुबह ही क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने खाद बीज दुकानों में जाकर दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए स्टॉक रजिस्टर की जांच की. सीओ ने किसान सेवा केंद्र बाजार टांड़, किसान इंटरप्राइजेज मांडर, साहू खाद भंडार ब्रांबे, बूढ़ाखुखरा भारत बीज खाद भंडार, रसायन खाद बीज भंडार बूढ़ाखुखरा का निरीक्षण किया.

रांची: जिले के बेड़ो में जिला कृषि पदाधिकारी ने खाद बिज दुकानों में जाकर यूरिया खाद का वितरण कराया. जिले के सभी जगहों पर दो दिनों में यूरिया की किल्लत दूर करने कर दी जाएगी. उपायुक्त के निर्देश पर रांची जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने मांडर और चान्हो प्रखंड के शहरी क्षेत्र स्थित खाद बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया. जिन दुकानों में रसानियक खाद मिली वहां अपनी उपस्थिति में किसानों के बिच यूरिया खाद का वितरण कराया.

जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को कहा कि एक दो दिन में यूरिया की सारी किल्लत दूर कर दी जाएगी. यूरिया वितरण के समय उनके साथ मांडर प्रखंड के कृषि तकनीकी पदाधिकारी वरदाणी भी मौजूद रही.

इसे भी पढे़ं:- रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 100 बोरा डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


इधर, मांडर प्रखंड क्षेत्र के खाद दुकानों में यूरिया की कालाबाजारी रोकने और सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करवाने के लिए सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी ने सुबह ही क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने खाद बीज दुकानों में जाकर दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए स्टॉक रजिस्टर की जांच की. सीओ ने किसान सेवा केंद्र बाजार टांड़, किसान इंटरप्राइजेज मांडर, साहू खाद भंडार ब्रांबे, बूढ़ाखुखरा भारत बीज खाद भंडार, रसायन खाद बीज भंडार बूढ़ाखुखरा का निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.