रांची: झारखंड ऊर्जा विकास समिति संघ (Jharkhand Energy Development Committee Association) के द्वारा झारखंड ऊर्जा विकास निगम (Jharkhand Energy Development Corporation) मुख्यालय का घेराव किया गया. अपनी मांगों के समर्थन में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में मुख्यालय पर कर्मी घंटों प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान लगभग 3000 कर्मी हाथों में बैनर, प्ले कार्ड लिए धुर्वा गोलचक्कर मैदान से जुलूस के रूप में निगम मुख्यालय पहुंचे. शाम तक निगम मुख्यालय में हुए इस धरना प्रदर्शन के कारण मुख्यालय में जानेवाले अधिकारियों और कर्मियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के तहत 10 वर्ष पूरा कर रहे कर्मियों की नियमित नियुक्ति करनी है. मगर आने वाली नियुक्ति में आउटसोर्स में काम कर रहे कर्मियों के साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के लिए प्राथमिकता तय नहीं की गई है, जिसे कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे. अजय राय ने कहा कि कर्मियों के मान सम्मान की लड़ाई के लिए जरूरत पड़ी तो स्ट्राइक करेंगे, जिसकी सारी जवाबदेही निगम की होगी.
वार्ता में आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं लगा हाथ: कर्मचारियों के घंटों प्रदर्शन के बाद निगम ने वार्ता के लिए संघ को आमंत्रित किया. वार्ता में निगम की ओर से महाप्रबंधक सुनील दत्त खाखा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) समीर मुंडू, उपमहाप्रबंधक राजेश पांडेय, अभिषेक सिंह, वरीय प्रबंधक डॉ रवि शंकर थे. वहीं संघ की ओर से अध्यक्ष अजय राय, अमित शुक्ला, विजय सिंह, अशोक मधुकर, संजीव कुमार, बालगोविंद महतो, कुणाल सिंह, आदि शामिल हुए. दोनों पक्षों की ओर से हुई वार्ता के बाद भी समाधान कुछ भी नहीं निकला अंत में एक बार फिर अधिकारियों ने आक्रोशित कर्मचारियों को शांत करते हुए संघ के साथ सोमवार को वार्ता करने की बात कही. Agitation of electricity workers in Ranchi