रांची: राजधानी के कई मोहल्लों में लोगों ने अपने-अपने घरों में प्रधानमंत्री की अपील के बाद कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागृत किया. वहीं, इस वायरस के खिलाफ काम कर रहे डॉक्टर, पुलिस, मीडिया और जिला प्रशासन के लोगों के बेहतर काम के प्रति अपना आभार जताया और ऐसे लोगों का स्वागत किया.
ये भी देखें- कोरोना को लेकर आनंद मार्ग के बच्चों ने किया कीर्तन, PM के अपील का पालन करने की सलाह
लोगों ने 5:00 बजे से लगभग 15 मिनट तक थाली बजाकर वायरस से लड़ने वाले लोगों का अभिनंदन किया, तो कहीं- कहीं लोगों ने उत्साह के साथ 15 मिनट से भी ज्यादा थाली और ताली बजा कर अभिनंदन किया.