ETV Bharat / state

झारखंड सरकार गिराने की साजिश मामला: कांग्रेस के 2 विधायकों के नाम आने के बाद पार्टी मौन

झारखंड सरकार (Jharkhand government) गिराने की साजिश मामले में कांग्रेस के दो विधायकों का नाम सामने आया है. इस मामले पर प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह को कार्रवाई करना है. लेकिन प्रदेश प्रभारी अब तक रांची नहीं पहुंचे हैं. स्थिति यह है कि कभी विधायक खरीद-फरोख्त तो कभी आरक्षण के मुद्दे को उजागर कर प्रेशर पॉलिटिक्स किया जा रहा है.

conspiracy to topple Jharkhand government
झारखंड सरकार गिराने की साजिश मामला
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 9:38 PM IST

रांचीः हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को गिराने की साजिश मामले में कांग्रेस के 2 विधायकों का नाम सामने आया है. हालांकि उन पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. चर्चा इस बात की थी कि प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह रांची आएंगे और इस मामले को देखेंगे. सरकर गिराने की साजिश मामले में एक तरफ जांच चल रही है और नए-नए खुलासे हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने चुप्पी साध ली है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड सरकार गिराने का साजिश मामला: रांची पुलिस की पूछताछ में आया सिर्फ 3 विधायकों का नाम, बनाया जा सकता है आरोपी

मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्ह ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के आने की बात है लेकिन अब तक उनका शेड्यूल तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी पूरे मामले को गंभीरता से देख रहे हैं. इसके साथ ही कानून भी अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं बीजेपी के नापाक इरादों को पार्टी विधायकों ने एक्सपोज किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा सरकार को अस्थिर करना चाहती थी और उसी के तहत यह षड्यंत्र रचा गया.

देखें पूरी रिपोर्ट




आलाकमान को भेजा गया जवाब
झारखंड सरकार को गिराने की साजिश का पर्दाफाश पूरी तरह से नहीं हो पाया है. कांग्रेस पार्टी के अधिकारी सूत्रों ने बताया कि झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ विधायकों से नोटिस का जवाब लेकर आलाकमान को भेज दिया है. वहीं, सरकार गिराने की साजिश और विधायक खरीद-फरोख्त मामले से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ही कांग्रेस पार्टी की ओर से आरक्षण जैसे मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया गया है.

सरकार की कार्यशैली से नाराजगी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से सार्वजनिक तौर पर आरक्षण जैसे मुद्दे को उठाया गया. इससे सवाल भी उठने लगे कि प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री को कैबिनेट में इस मुद्दे को रखना चाहिए था. इसके साथ ही गठबंधन दल के विधायकों में सरकार की कार्यशैली से नाराजगी है. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने दिल्ली आलाकमान के समक्ष भी पार्टी के मंत्रियों की शिकायत की है. अब स्थिति यह है कि गठबंधन में सब कुछ सही नहीं है. कभी विधायक खरीद-फरोख्त तो कभी आरक्षण के मुद्दे को उजागर कर प्रेशर पॉलिटिक्स किया जा रहा है.

रांचीः हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को गिराने की साजिश मामले में कांग्रेस के 2 विधायकों का नाम सामने आया है. हालांकि उन पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. चर्चा इस बात की थी कि प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह रांची आएंगे और इस मामले को देखेंगे. सरकर गिराने की साजिश मामले में एक तरफ जांच चल रही है और नए-नए खुलासे हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने चुप्पी साध ली है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड सरकार गिराने का साजिश मामला: रांची पुलिस की पूछताछ में आया सिर्फ 3 विधायकों का नाम, बनाया जा सकता है आरोपी

मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्ह ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के आने की बात है लेकिन अब तक उनका शेड्यूल तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी पूरे मामले को गंभीरता से देख रहे हैं. इसके साथ ही कानून भी अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं बीजेपी के नापाक इरादों को पार्टी विधायकों ने एक्सपोज किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा सरकार को अस्थिर करना चाहती थी और उसी के तहत यह षड्यंत्र रचा गया.

देखें पूरी रिपोर्ट




आलाकमान को भेजा गया जवाब
झारखंड सरकार को गिराने की साजिश का पर्दाफाश पूरी तरह से नहीं हो पाया है. कांग्रेस पार्टी के अधिकारी सूत्रों ने बताया कि झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ विधायकों से नोटिस का जवाब लेकर आलाकमान को भेज दिया है. वहीं, सरकार गिराने की साजिश और विधायक खरीद-फरोख्त मामले से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ही कांग्रेस पार्टी की ओर से आरक्षण जैसे मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया गया है.

सरकार की कार्यशैली से नाराजगी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से सार्वजनिक तौर पर आरक्षण जैसे मुद्दे को उठाया गया. इससे सवाल भी उठने लगे कि प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री को कैबिनेट में इस मुद्दे को रखना चाहिए था. इसके साथ ही गठबंधन दल के विधायकों में सरकार की कार्यशैली से नाराजगी है. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने दिल्ली आलाकमान के समक्ष भी पार्टी के मंत्रियों की शिकायत की है. अब स्थिति यह है कि गठबंधन में सब कुछ सही नहीं है. कभी विधायक खरीद-फरोख्त तो कभी आरक्षण के मुद्दे को उजागर कर प्रेशर पॉलिटिक्स किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 10, 2021, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.