रांची: गुरुवार को राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में बसों में आग लगने की घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. खास कर बस स्टैंड की सुरक्षा को लेकर लोग ज्यादा नाराज हैं. ड्राइवरों का कहना है कि जिस प्रकार से बस स्टैंड पर आए दिन अगलगी की घटना हो रही है, ऐसे में जरूरी है कि बस स्टैंड में एक अग्निशामक वाहन की मौजूदगी रहे. जिसके बाद फायर ब्रिगेड वाहन की तैनाती शुक्रवार से करा दी गई है, जो अब 24 घंटे स्टैंड पर मौजूद रहेगी.
ये भी पढ़ें: रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में एक के बाद एक 8 बसों में लगी आग, हादसा या साजिश जांच कर रही पुलिस
स्टैंड पर लगे लाइट और सीसीटीवी हो गए हैं बेकार: बस चालक कल्याण संघ के कोषाध्यक्ष मोहम्मद महफूज बताते हैं कि बस स्टैंड पर सुविधाओं की बात करें तो वह ना के बराबर है. बस स्टैंड पर लगे आधे से अधिक सीसीटीवी कैमरे बेकार हो गए हैं. जो सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं उनमें आने वाली तस्वीर भी बेहद खराब क्वालिटी की आती है. इसके अलावा बस स्टैंड पर लाइट को लेकर भी कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. देर शाम होते ही पूरा बस स्टैंड अंधेरे में डूब जाता है. जिस वजह से कई असामाजिक तत्व स्टैंड पर नशा करते देखे जाते हैं.
स्टैंड पर पानी की घोर कमी, चालकों को खरीद कर लाना पड़ता है पानी: बस स्टैंड पर पानी का कोई इंतजाम नहीं है. यहां ना तो पानी स्टोर करने के लिए कोई टंकी है और ना ही बस चालकों के उपयोग के लिए पानी. चालक संघ के सदस्य बताते हैं कि बस स्टैंड पर कहीं भी नल तक नहीं लगे हुए हैं. तीन जगह सुलभ शौचालय बनाए गए हैं, जिससे पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है. स्टैंड पर जो मोटर लगाए गए हैं वह सिर्फ वहां बने सुलभ शौचालय को ही पानी मुहैया करा पाते हैं. बस चालकों और कंडक्टरों को बस धोने के लिए भी पानी खरीद कर लाना पड़ता है. चालकों और कंडक्टरों का कहना है कि अगर स्टैंड पर पानी की पर्याप्त सुविधा होगी तो आग लगने जैसी घटना पर काबू पाने में आसानी होगी. गुरुवार को जो घटना हुई उसमें भी पानी की कमी की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. घंटों तक लोग पानी का इंतजार करते रहे, अगर गुरुवार को भी स्टैंड पर पर्याप्त पानी होता तो कई बसों को आग के हवाले होने से बचाया जा सकता था.
आग लगने के बाद नगर निगम की खुली नींद: बस स्टैंड में अगलगी की घटना को लेकर नगर निगम की टीम भी गंभीर है. निगम की टीम लगातार अपने कर्मचारियों के साथ निरीक्षण कर रही है और जहां कुछ कमी देखने को मिल रही है उसे ठीक करने का प्रयास कर रही है. निगम की तरफ से बस स्टैंड पर नियुक्त सुपरवाइजर शंकर महतो ने कहा कि जो भी कमियां हैं उसको नगर निगम अपनी तरफ से सुधारने की कोशिश करेगा. उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना के बाद नगर निगम की पहल पर एक अग्निशामक वाहन की तैनाती कर दी गई जो 24 घंटे वहीं पर रहेगा. इसके अलावा पानी के विशेष इंतजाम के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.