ETV Bharat / state

बड़ा तालाब का मुद्दा उठाने वाली अधिवक्ता को मिली धमकी, झारखंड हाईकोर्ट ने सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने के दिए निर्देश

बड़ा तालाब की साफ-सफाई का मुद्दा उठाने वाली झारखंड हाईकोर्ट की अधिवक्ता खुशबू कटारुका को जान से मारने की धमकियां दी जा रहीं हैं. अधिवक्ता के अदालत में यह जानकारी देने पर कोर्ट ने उन्हें दो महिला सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

Advocate raising issue of Bada Talab in Ranchi gets threatened
बड़ा तालाब का मुद्दा उठाने वाली अधिवक्ता को मिली धमकी
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 6:29 PM IST

रांची: बड़ा तालाब की साफ-सफाई का मुद्दा उठाने वाली झारखंड हाईकोर्ट की अधिवक्ता खुशबू कटारुका को जान से मारने की धमकियां दी जा रहीं हैं. अधिवक्ता के अदालत में यह जानकारी देने पर कोर्ट ने उन्हें दो महिला सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-प्रदेश के बजट पर किसानों की नजर, कहा-सरकार राहत के लिए उठाए कदम

इससे पहले अधिवक्ता ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने बड़ा तालाब में अतिक्रमण की ओर कोर्ट का ध्यान खींचा था. इस पर हाईकोर्ट ने निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. कोर्ट के आदेश के आलोक में रांची नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया था. नोटिस में खुशबू कटारुका केस का भी संदर्भ दिया गया था. अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि नोटिस में उनका नाम दिए जाने के बाद से उन्हें लगातार फोन कॉल आ रहे हैं और उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

निगम ने नोटिस में याचिकाकर्ता का नाम कर दिया स्पष्ट

झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में बड़ा तालाब साफ-सफाई मामले को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता अधिवक्ता खुशबू कटारुका की ओर से बताया गया कि, उन्होंने जो याचिका दायर की है, इसमें हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में रांची नगर निगम ने नोटिस तो जारी किया, लेकिन निगम ने उनके नाम को भी स्पष्ट कर दिया. इससे उन्हें लगातार फोन आ रहे हैं और धमकियां दी जा रहीं हैं. अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिवक्ता को दो महिला कॉन्स्टेबल सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात करने के निर्देश दिए हैं.

रांची: बड़ा तालाब की साफ-सफाई का मुद्दा उठाने वाली झारखंड हाईकोर्ट की अधिवक्ता खुशबू कटारुका को जान से मारने की धमकियां दी जा रहीं हैं. अधिवक्ता के अदालत में यह जानकारी देने पर कोर्ट ने उन्हें दो महिला सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-प्रदेश के बजट पर किसानों की नजर, कहा-सरकार राहत के लिए उठाए कदम

इससे पहले अधिवक्ता ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने बड़ा तालाब में अतिक्रमण की ओर कोर्ट का ध्यान खींचा था. इस पर हाईकोर्ट ने निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. कोर्ट के आदेश के आलोक में रांची नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया था. नोटिस में खुशबू कटारुका केस का भी संदर्भ दिया गया था. अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि नोटिस में उनका नाम दिए जाने के बाद से उन्हें लगातार फोन कॉल आ रहे हैं और उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

निगम ने नोटिस में याचिकाकर्ता का नाम कर दिया स्पष्ट

झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में बड़ा तालाब साफ-सफाई मामले को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता अधिवक्ता खुशबू कटारुका की ओर से बताया गया कि, उन्होंने जो याचिका दायर की है, इसमें हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में रांची नगर निगम ने नोटिस तो जारी किया, लेकिन निगम ने उनके नाम को भी स्पष्ट कर दिया. इससे उन्हें लगातार फोन आ रहे हैं और धमकियां दी जा रहीं हैं. अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिवक्ता को दो महिला कॉन्स्टेबल सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.