ETV Bharat / state

omicron variant: चिकित्सकों की सलाह-कोरोना के नए वैरिएंट से घबराएं नहीं, कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन - Advice of doctors of Jharkhand on omicron variant

झारखंड के चिकित्सकों ने दक्षिण अफ्रीका में मिले कोविड-19 के नए वैंरिएंट omicron पर प्रदेश के लोगों के लिए सलाह जारी की है. रिम्स के कोरोना टास्क फोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रभात कुमार ने ओमीक्रॉन पर कहा कि दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से घबराएं नहीं. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि omicron india में क्या प्रभाव डालेगा, इसका पता चलने में अभी समय लगेगा.

advice-of-doctors-of-jharkhand-on-omicron-variant-do-not-panic-about-new-variant-of-corona
रिम्स में कोरोना टास्क फोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रभात कुमार ने ओमीक्रॉन को लेकर लोगों को सलाह दी
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 9:30 PM IST

रांचीः दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खतरे के मद्देनजर भारत में विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. इधर omicron virus को लेकर झारखंड और राजधानी रांची के डॉक्टर्स ने भी ओमीक्रॉन को लेकर अलर्ट रहने की हिदायत दी है. हालांकि इससे भयभीत न होने की भी सलाह दी है. डॉक्टर्स ने पहले से तय कोरोना प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करने और वैक्सीनेशन कराने की भी लोगों से अपील की है.

ये भी पढ़ें- Omicron Variant: बन्ना गुप्ता की पीएम मोदी से अपील, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाएं

ओमीक्रॉन का शरीर पर असर देखना बाकी

रिम्स में कोरोना टास्क फोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रभात कुमार ने ओमीक्रॉन को लेकर कहा कि अभी यह 03-04 देश में ही मिला है. ऐसे में यह मानव शरीर में क्या क्या असर दिखाता है इसे देखना बाकी है पर यह जरूरी है कि इसको लेकर अलर्ट रहा जाए और जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाया है, वे वैक्सीन लगवा लें. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, मास्क लगाएं, सोशल
डिस्टेंसिंग का पालन करें. डॉ. प्रभात कुमार ने विदेशों से आने वाले यात्रियों पर रोक के सवाल पर कहा कि जहां तक उनकी जानकारी है कि 15 दिसम्बर से सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होनी है तब तक बहुत कुछ साफ हो जाएगा.

देखें पूरी खबर



क्या कहते हैं माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट

CCL हॉस्पिटल गांधीनगर के माइक्रो बॉयोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र का कहना है कि किसी भी वायरस के जीनोम में बदलाव कोई नई बात नहीं है. ऐसे बदलाव होते रहते हैं, ऐसे में ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है. सावधानी के साथ रहना, मास्क लगाना और वैक्सीन की दोनों डोज लेना, इस वैरिएंट के खतरे को कम कर सकता है.

झारखंड में 75 लाख लोगों ने नहीं ली अब तक वैक्सीन की पहली डोज

झारखंड के लिए चिंता की बात यह है कि 18 साल से अधिक उम्र के 70 लाख से अधिक ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं ली है. चिकित्सक इसे ठीक नहीं मानते हैं. रांची के चिकित्सकों ने आम लोगों से अपील की है कि अब देर न करें और जितनी जल्दी हो वैक्सीन लगवाएं.

रांचीः दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खतरे के मद्देनजर भारत में विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. इधर omicron virus को लेकर झारखंड और राजधानी रांची के डॉक्टर्स ने भी ओमीक्रॉन को लेकर अलर्ट रहने की हिदायत दी है. हालांकि इससे भयभीत न होने की भी सलाह दी है. डॉक्टर्स ने पहले से तय कोरोना प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करने और वैक्सीनेशन कराने की भी लोगों से अपील की है.

ये भी पढ़ें- Omicron Variant: बन्ना गुप्ता की पीएम मोदी से अपील, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाएं

ओमीक्रॉन का शरीर पर असर देखना बाकी

रिम्स में कोरोना टास्क फोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रभात कुमार ने ओमीक्रॉन को लेकर कहा कि अभी यह 03-04 देश में ही मिला है. ऐसे में यह मानव शरीर में क्या क्या असर दिखाता है इसे देखना बाकी है पर यह जरूरी है कि इसको लेकर अलर्ट रहा जाए और जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाया है, वे वैक्सीन लगवा लें. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, मास्क लगाएं, सोशल
डिस्टेंसिंग का पालन करें. डॉ. प्रभात कुमार ने विदेशों से आने वाले यात्रियों पर रोक के सवाल पर कहा कि जहां तक उनकी जानकारी है कि 15 दिसम्बर से सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होनी है तब तक बहुत कुछ साफ हो जाएगा.

देखें पूरी खबर



क्या कहते हैं माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट

CCL हॉस्पिटल गांधीनगर के माइक्रो बॉयोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र का कहना है कि किसी भी वायरस के जीनोम में बदलाव कोई नई बात नहीं है. ऐसे बदलाव होते रहते हैं, ऐसे में ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है. सावधानी के साथ रहना, मास्क लगाना और वैक्सीन की दोनों डोज लेना, इस वैरिएंट के खतरे को कम कर सकता है.

झारखंड में 75 लाख लोगों ने नहीं ली अब तक वैक्सीन की पहली डोज

झारखंड के लिए चिंता की बात यह है कि 18 साल से अधिक उम्र के 70 लाख से अधिक ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं ली है. चिकित्सक इसे ठीक नहीं मानते हैं. रांची के चिकित्सकों ने आम लोगों से अपील की है कि अब देर न करें और जितनी जल्दी हो वैक्सीन लगवाएं.

Last Updated : Nov 29, 2021, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.