रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 47A/96 मामले में अपने बचाव पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव समेत आठ गवाहों की गवाही अडॉप्ट कराई गई है.
चारा घोटाला कांड
लालू प्रसाद यादव इन गवाहों की गवाही चाईबासा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला कांड संख्या 20A/ 96 मामले में पहले भी करा चुके हैं. स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण उनकी गवाही कराने में परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए उन्होंने कांड संख्या आरसी 20A/96 मामले में गवाही की प्रमाणित कॉपी सीबीआई कोर्ट में जमा करवाया है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में अवैध माइका खनन के दौरान गिरा चट्टान, एक की मौत, दो घायल
गवाहों की अभिप्रमाणित कॉपी
लालू यादव के अधिवक्ता ने गवाहों की अभिप्रमाणित कॉपी को डोरंडा कोषागार से जुड़े मामले में एडॉप्ट कराने का अनुरोध किया था. सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिन्हा ने बताया कि अदालत की स्वीकृति के बाद लालू के गवाहों की गवाही को आरसी 47A/96 में एडॉप्ट करा लिया गया है.