रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली 10 वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जैक की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं. jac.jharkhand.gov.in पर विद्यार्थी चाहे तो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर संबंधित स्कूलों से संपर्क कर एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः टेरर फंडिंग मामले में कार्रवाई, TPC उग्रवादियों के रिश्तेदारों की संपत्ति की जानकारी जुटा रही NIA
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं. कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी.
वहीं 6 अप्रैल से प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुरू होंगी, तो 26 अप्रैल को मैट्रिक इंटरमीडिएट का मॉक टेस्ट होगा. 4 मई से जैक बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रहीं हैं. दो शिफ्ट में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जाएगी. झारखंड अकादमीक काउंसिल की ओर से पहले चरण में दसवीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः धरती पर मौजूद 100 लीटर पानी में डेढ़ चम्मच ही पीने लायक, झारखंड की स्थिति चिंताजनक
जैक की वेबसाइट पर कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. विद्यार्थी अपने संबंधित स्कूल से संपर्क कर एडमिट कार्ड हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा विद्यार्थी चाहे तो जैक बोर्ड की वेबसाइट पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जैक की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बुधवार को जारी होगा इंटर का एडमिट कार्ड
वहीं झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से बुधवार को इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी की जा रही है. जैक के सचिव एम के सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आर्ट्स कॉमर्स और साइंस इन तीनों परीक्षाओं के लिए जल्द ही जैक की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इसकी भी तैयारी कर ली गई है.