रांची: झारखंड के राज्यपाल सह विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस ने राज भवन में https://jharkhanduniversities.nic.in/jsou के माध्यम से झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश, पंजीकरण प्रक्रिया का उद्घाटन किया है. इस मौके पर कार्यक्रम विवरणिका और अध्ययन सामग्री का भी अनावरण किया गया. राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने आशा जताते हुए कहा है कि कि झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय (Jharkhand State Open University) के द्वारा अधिक-से-अधिक लोग उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. दूरदराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कामकाजी लोग भी इसमें नामांकन लेकर पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के माध्यम से राज्य में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात में भी वृद्धि होगी.
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टीएन साहू ने बताया कि झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय राज्यवासियों के बीच उच्च शिक्षा को सुगम बनाने के लिए प्रयासरत है. इस विश्वविद्यालय में नामांकन लेकर अधिक-से-अधिक लोग उच्च शिक्षा हासिल कर सकते हैं. चांसलर पोर्टल https://jharkhanduniversities.nic.in/jsou के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. (Admission started in Jharkhand Open University)
कुलसचिव डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय आम आदमी के लिए सस्ती कीमत पर उपलब्ध नई शैक्षणिक तकनीक के उपयोग सहित दूरस्थ और सतत शिक्षा के माध्यम से शिक्षा, अनुसंधान और विविधता द्वारा प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगा. विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक कार्यक्रमों में यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीटीई, एनसीआई, बीसीआई, डीईबी और एमसीआई आदि जैसे सांविधिक निकायों द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों और विनियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. विश्वविद्यालय का दृष्टिकोण शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के माध्यम से राज्य के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाना है, रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए कौशल आधारित व्यवसायिक ऐड-ऑन पाठ्यक्रमों पर जोर देना और पहुंच सुनिश्चित करना है.