रांची: राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई अधिकारियों का या तो विभाग बदला है या कई को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है. कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है. परिवहन सचिव के श्रीनिवासन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं, उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ खान आयुक्त झारखंड रांची के भी अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- ये IAS हैं कुछ खास, प्रशासनिक कार्य के साथ-साथ लिखी बेस्ट सेलिंग किताबें
अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव केके सोन को सचिव परिवहन विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं अभियान निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन झारखंड उमाशंकर सिंह को स्थानांतरित करते हुए निदेशक भू अर्जन भू अभिलेख एवं परिमाप झारखंड रांची के पद पर नियुक्त किया गया है. परियोजना निदेशक झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी रांची के पद पर पदस्थापित भुवनेश प्रताप सिंह को अपने कार्यों के साथ कार्यकारी निदेशक झारखंड राज्य आरोग्य सोसायटी रांची का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वाणिज्य कर आयुक्त आकांक्षा रंजन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक झारक्राफ्ट रांची के पद पर नियुक्त किया गया है.
निदेशक भू अर्जन अभिलेख एवं परिमाप झारखंड के पद पर पदस्थापित कर्ण सत्यार्थी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गुमला के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित शशि प्रकाश सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर निदेशक रिम्स रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा मुख्य वन संरक्षक परियोजना निदेशक परियोजना समन्वयक ईकाई झारखंड सहभागी वन प्रबंधन परियोजना रांची के पद पर पदस्थापित राजीव लोचन वख्शी की सेवा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड रांची से लेते हुए इन्हें अगले आदेश तक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं विशेष सचिव वाणिज्य कर विभाग झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित संतोष कुमार वत्स को अगले आदेश तक वाणिज्य कर आयुक्त झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.