रांची: लॉकडाउन तोड़ने वालों पर हिंदपीढ़ी थाने में चार अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा बेवजह निकलने वालों को फिर उठक-बैठक करवाई गई. एसएसपी अनीश गुप्ता शुक्रवार को पूरे दिन हिंदपीढ़ी की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनटिरंग करते रहे. कमांडिंग कंट्रोल रूम से भी निगरानी की जाती रही. हिंदपीढ़ी इलाके में शुक्रवार को पुलिस की सख्ती के बीच सन्नाटा पसरा था. पुलिस के जवानों ने ही निर्धारित समय में लोगों की जरूरत को पूरा कराने के लिए कुछ दुकानें खुलवाईं.
जिन्हें सामान की जरूरत थी, उसने जवान को पैसा और सामान की लिस्ट दी. इसके बाद उसी दुकान से खरीदकर सामान लोगों के घरों तक पहुंचाया गया. जिन लोगों के पास सामान खरीदने के पैसे नहीं थे, उन्हें प्रशासन की ओर से सामान मुहैया कराया गया है. यहां तक की इफ्तार करने के लिए प्रशासन की ओर से उन्हें फल और खजूर भी मुहैया कराए गए. इस दौरान जवान लोगों से घर पर रहने की भी अपील की गई. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सिंह खुद लोगों के घरों तक पहुंचे और उनकी स्थिति जानी. जरूरत बतानों वालों को सामान मुहैया कराया गया.
लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए हिंदपीढ़ी पुलिस हर तरकीब अपना रही है. शुक्रवार को भी अलग-अलग गली मोहल्लों में सीआरपीएफ और रांची पुलिस की टीम ने फ्लैग मार्च किया. साथ ही इलाके के हर गलियों में पुलिस के जवान तैनात रहे. पुलिस के अफसर लगातार पूरे इलाके में गश्त लगा रहे थे. कोई घर से निकल रहा था तो उन्हें वापस घर भेज रहे थे. वहीं, ड्रोन कैमरे से भी पूरे इलाके की निगरानी की जा रही थी. ड्रोन कैमरों से लगातार तस्वीरें कैद की जा रही हैं.