ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सख्त, दुकान और सब्जी मार्केट में लोगों के बीच ऐसे बनाई जा रही है दूरी - safety for corona vorus in ranchi

कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व सहित भारत में महामारी घोषित है. इसे लेकर लोगों को तरह-तरह से जागरूक किया जा रहा है. हवाई, ट्रेन से लेकर सभी संसाधनों को बंद कर दिया गया है. अब प्रशासन का ध्यान दुकानों और सब्जी मार्केट पर है, ताकि इस महामारी से लोगों को बचाया जा सके.

कोरोना वायरस को लेकर रांची प्रशासन सख्त
Administration strict on corona virus in Ranchi
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 9:58 AM IST

रांची: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बुधवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिकारियों के सख्त दिशा निर्देश दिया है. उनका कहना है कि सब्जी मार्केट में खरीदारी करने वाले लोग सुरक्षा दृष्टि से दूरी नहीं बना रहे हैं, जिसे व्यवस्थित करने की जरूरत है.

चार-पांच फीट की दूरी पर चूने से बनाया घेरा

डीसी ने एनफोर्समेंट सेल, जोनल पर्यवेक्षक और संबंधित वार्ड पर्यवेक्षक को आदेश दिया है कि सब्जी विक्रेता और क्रेता के बीच में चार-पांच फीट की दूरी पर चूने से घेरा करें, ताकि लोग उस घेरे में खड़ा होकर खरीदारी कर सकें, साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी आदेश दिया.

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स में अधिकारियों की ली बैठक

कोरोना वायरस से बचाव

उपायुक्त ने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय कार्रवाई की जा सकती है. इस आदेश के बाद निगम की एनफोर्समेंट टीम सब्जी बाजार में चुने से गोल घेरा बना रहे हैं, ताकि लोग वहां खड़े होकर सुरक्षित खरीदारी कर सकें. बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं और आम लोगों से अपील की जा रही है कि वो खुद सुरक्षित रहते हुए अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें.

रांची: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बुधवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिकारियों के सख्त दिशा निर्देश दिया है. उनका कहना है कि सब्जी मार्केट में खरीदारी करने वाले लोग सुरक्षा दृष्टि से दूरी नहीं बना रहे हैं, जिसे व्यवस्थित करने की जरूरत है.

चार-पांच फीट की दूरी पर चूने से बनाया घेरा

डीसी ने एनफोर्समेंट सेल, जोनल पर्यवेक्षक और संबंधित वार्ड पर्यवेक्षक को आदेश दिया है कि सब्जी विक्रेता और क्रेता के बीच में चार-पांच फीट की दूरी पर चूने से घेरा करें, ताकि लोग उस घेरे में खड़ा होकर खरीदारी कर सकें, साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी आदेश दिया.

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स में अधिकारियों की ली बैठक

कोरोना वायरस से बचाव

उपायुक्त ने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय कार्रवाई की जा सकती है. इस आदेश के बाद निगम की एनफोर्समेंट टीम सब्जी बाजार में चुने से गोल घेरा बना रहे हैं, ताकि लोग वहां खड़े होकर सुरक्षित खरीदारी कर सकें. बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं और आम लोगों से अपील की जा रही है कि वो खुद सुरक्षित रहते हुए अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.