रांचीः लोकसभा चुनाव के लिए 23 मई को मतगणना होनी है. रांची लोकसभा सीट के लिए काउंटिंग की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. पंडरा बाजार समिति में स्थित स्ट्रांग रूम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में काउंटिंग के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्धारित समय पर अपने कार्य स्थान पर आने का आदेश दिया गया.
बता दें कि पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे के साथ जनरल आब्जर्वर, डीडीसी, एसडीएम रांची, एसएसपी, रांची, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी समेत पुलिस पदाधिकारी और मतगणनाकर्मी उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने बताया कि काउंटिंग गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरु हो जायेगी. रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में पांच वीपीपैट की पर्ची की काउंटिंग होगी. इस लिहाज से कुल 30 वीवीपैट की पर्ची की काउंटिंग की जायेगी. उन्होंने बताया कि रांची संसदीय क्षेत्र में काउंटिंग 21 राउंड में होगी.
ये भी पढ़ें- EVM पर सवाल उठना लोकतंत्र का अपमान: रघुवर दा…
वहीं, रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता ने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि 23 मई की सुबह 6 बजे स्ट्रॉग रुम खोला जायेगा. इसके लिए सभी कर्मी सुबह चार बजे स्ट्रांग रूम में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि काउंटिंग हॉल में मोबाइल फोन या किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की मनाही है. कोई भी कर्मी, काउंटिंग एजेंट काउंटिंग हॉल में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे. शहर के संवेदनशील स्थानों में क्यूआरटी को तैनात किया गया है. रैफ की कंपनी भी उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा सभी थानों में लाठी पार्टी की भी व्यवस्था की गयी है.