रांचीः प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' कार्यक्रम में जल संचय पर फोकस करने की बात कही थी. जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आगामी 7 जुलाई से जल संचय के लिए अभियान चलाने की घोषणा की है. ऐसे में राजधानी में जल संचय अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन जुट गया है.
जिले में जल संचय अभियान में सबकी सहभागिता को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने कलेक्ट्रेट के सभी एसडीओ, सीओ समेत सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, केंद्र सरकार द्वारा संचालित कार्यालयों के प्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में जल संचय पर चर्चा कर इसके लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- योग्य किसानों को नहीं मिल रहा पीएम किसान सम्मान और आशीर्वाद योजना का लाभ, प्रशासन बेखबर
उपायुक्त राय महिमापत रे बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जल संचय पर जोर दिया है. मुख्यमंत्री ने भी जल संचय कार्यक्रम चलाए जाने की घोषणा की है. ऐसे में रांची जिले के सभी पंचायत में जल संचय के प्रति लोग जागरूक हो और इसके प्रति काम करें इसकी तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगले साल इस साल की तरह पानी की समस्या ना हो. इस लिहाज से जल संचय पर काम किया जाएगा.