रांची: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस ने भी विशेष रणनीति बनाई है. झारखंड के कई जिलों की सीमाएं पश्चिम बंगाल से मिलते हैं. इसे लेकर झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान आरके मलिक ने राज्य के 7 जिलों के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में एडीजी नवीन सिंह और रांची डीआईजी पंकज कंबोज भी शामिल थे.
इसे भी पढे़ं: मधुपुर का रण: झामुमो और भाजपा के बीच होगा सीधा मुकाबला, पढ़ें इस सीट का पूरा विवरण
बनाई गई विशेष रणनीति
पश्चिम बंगाल से जुड़े झारखंड के 7 जिले रांची, जमशेदपुर, जामताड़ा, धनबाद, साहिबगंज, पाकुड़ और सरायकेला सीमाएं सील की जाएगी. पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड की तरफ से नक्सली किसी तरह की गड़बड़ी न कर सके. इसके लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है. एडीजी अभियान आरके मलिक ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कई निर्देश जारी किए.
चलेगा संयुक्त अभियान
बंगाल चुनाव में माओवादी खलल नहीं डाल सकें, इसके लिए दोनों राज्यों की पुलिस सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त अभियान चलाएगी. वहीं झारखंड के वैसे भाकपा माओवादियों की सूची भी राज्य पुलिस ने तैयार की है, जो सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय हैं, साथ ही वह पूर्व में पश्चिम बंगाल में सक्रिय रहे हैं. कोल्हान से सटे पश्चिम बंगाल के इलाकों में पुलिस विशेष सतर्कता भी बरत रही है. दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ हाल के दिनों में नक्सल अभियान और सुरक्षा के मुद्दों पर बैठक भी हुई है. नक्सल गतिविधियों को लेकर पुलिस एक दूसरे के साथ इंटेलिजेंस भी शेयर करेगी, ताकि समय रहते कार्रवाई किया जा सके.
इसे भी पढे़ं: बाबूलाल के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, विधायक ने कहा- कृषि कानून पर चर्चा करना असंवैधानिक नहीं
सीमाएं होंगी सील
झारखंड और बंगाल को जोड़ने वाली सीमाओं को पूरी तरह सील कर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. बंगाल जाने वाली सभी वाहनों की जांच का निर्देश सीमावर्ती जिले के अधिकारियों को दिया गया है. झारखंड के रास्ते चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैसा और शराब बंगाल न भेजा जा सके, इसके लिए भी रोजाना चेकनाका लगाकर जांच का निर्देश भी सीमावर्ती जिलों के एसपी को दिया गया है.
अपराधियों की सूची तैयार
राज्य पुलिस के ओर से बंगाल और झारखंड दोनों ही राज्यों में सक्रिय रहने वाले वैसे अपराधियों की सूची भी तैयार की गई है, जो चुनाव कार्य को प्रभावित कर सकते हैं. सूची का आदान - प्रदान भी दोनों राज्यों की पुलिस ने किया है.