रांची: जिले के सबसे व्यस्त मार्ग हरमू रोड में जल्द ही फ्लाईओवर का निर्माण होने वाला है. घनी आबादी वाले इस इलाके में अक्सर सड़क पर जाम लगा रहता है. इस इलाके में जब फ्लाईओवर का निर्माण होगा तो आम लोग किस रास्ते का प्रयोग करेंगे. इसका जायजा लेने झारखंड पुलिस के एडीजी, एसपी सहित कई अधिकारी शनिवार को आए और स्थिति का जायजा लिया.
रांची के रातू रोड इलाके में रहने वाले लोग अब अपने घरों तक पहुंचने के लिए कटहल मोड़, आईटीआई बस स्टैंड होते हुए रातू रोड जाने की आदत डाल ले. जल्द ही हरमू फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू होने वाला है. फ्लाइओवर निर्माण कार्य के दौरान लोगों को इसी रास्ते का इस्तेमाल करना होगा. फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान एक बड़ी आबादी प्रभावित होगी.
इन सड़कों पर ट्रैफिक प्लान कैसा रहेगा, इसका जायजा लेने के लिए झारखंड पुलिस के एडीजी मुरारी लाल मीणा, एडीजी आरके मल्लिक, डीआईजी अमोल होमकर, एएसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी सुजाता वीणापानी और एनएच के अधिकारियों ने पूरी सड़क का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने रातु रोड में एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर बनने के दौरान अल्टरनेट ट्रैफिक रुट का निरीक्षण किया.
गृह विभाग ने मांगी है रिपोर्ट
गृह विभाग ने रातू रोड इलाके में फ्लाईओवर बनने के दौरान लोगों के आवागमन के लिए क्या कुछ व्यवस्था की जानी है उसकी रिपोर्ट तलब की है. जिसके बाद आला पुलिस महकमे के अधिकारियों के साथ-साथ एनएचआई के अधिकारियों ने भी पूरे इलाके का निरीक्षण किया. राजधानी की तंग सड़कों पर रेंगती गाड़ियां और अव्यवस्थित ट्रैफिक को सुधारने की कोशिश की जा रही है.
अधिकारियों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय से पिस्का मोड़ होते हुए, किशोरी यादव चौक का निरीक्षण किया. रातू रोड पर जब एलिवेटेड रोड के कंस्ट्रक्शन का कार्य शुरू होगा तो ट्रैफिक को कैसे व्यवस्थित की जाए. इस मामले पर जानकारी देते हुए एडीजी आरके मलिक ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान लोगों की परेशानियां कम करने को लेकर बीजेपी दफ्तर से होते हुए पिस्का मोड़ तक निरीक्षण किया गया.
अल्टरनेट रूट के निरीक्षण पर एडीजी ऑपरेशन एमएल मीणा ने बताया कि इस निर्माण कार्य में तकरीबन 2 साल का लंबा वक्त लगेगा. इस दौरान ट्रैफिक में में बाधा ना हो, साथ ही निर्माण कार्य सुचारू ढ़ंग से हो सके, इसे लेकर पूरी टीम ने बाई लेन का मुआयना किया है.