रांची: झारखंड में बुधवार, 13 अप्रैल को 24 घंटे में लिए गए 9 हजार 517 सैंपल की जांच में महज 4 कोरोना संक्रमित मिले हैं. नए संक्रमितों में तीन रांची और एक जमशेदपुर के केस हैं. इस दौरान तीन कोरोना संक्रमितों के ठीक हो जाने के बाद अब झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) 9 हो गयी है. वहीं, राज्य के 24 जिलों में से रांची और पूर्वी सिंहभूम ही ऐसा जिला बचा है. जहां कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं. रांची में जहां कोरोना के 8 एक्टिव केस हैं. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में एक एक्टिव केस बचा है.
इसे भी पढ़ें: Covid-19: देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,058 हुई
राज्य में पूरे कोरोना काल में हुआ 2.167 करोड़ सैंपल टेस्ट: झारखंड में कोरोना काल में अभी तक 02 करोड़ 16 लाख 82 हजार 341 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है, जिसमें से 02 करोड़ 16 लाख 74 हजार 128 सैंपल की जांच की गई. जांचे गए सैंपल में 04 लाख 35 हजार 169 सैंपल पॉजिटिव निकले हैं, जबकि अभी तक राज्य में कोरोना से 5315 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: कोरोना मोर्टेलिटी रेट छोड़ कर बाकी सभी इंडिकेटर्स में झारखंड पहले से बेहतर स्थिति में है. राज्य में कोरोना ग्रोथ रेट 00% हैं. वहीं डबलिंग डे 263929 दिनों का हो गया है. इसके अलावा झारखंड में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.78% है. वहीं, राज्य में कोरोना मोर्टेलिटी रेट 1.22% बना हुआ है.
24 घंटे में 9508 सैंपल टेस्ट: झारखंड में 13 अप्रैल को कुल 9508 सैंपल की कोरोना जांच हुई है. 24 घंटों में लिए गए सैंपल में से सबसे ज्यादा 6357 टेस्ट रैपिड एंटीजेन टेस्ट से, 303 सैंपल जांच ट्रू नेट से और 2848 जांच आरटीपीसीआर से हुई है. जांच के दौरान रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) और ट्रू नेट में कोई पॉजिटिव की पहचान नहीं हुई है. जबकि आरटीपीसीआर में सभी चार रिपोर्ट पॉजिटिव आये हैं.