ETV Bharat / state

अटेंडेंस नहीं तो मानदेय नहीं, शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिए निर्देश

झारखंड में बायोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज नहीं करने वाले पारा शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने एक पत्र जारी किया है. झारखंड के पारा शिक्षकों के पास बायोमेट्रिक या टेबलेट होने के बावजूद जो उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं उन पर ही कार्रवाई होगी.

Action will be taken on absent teachers in jharkhnad
शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:37 PM IST

रांची: बायोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज नहीं करने वाले पारा शिक्षकों पर अब कार्रवाई होगी. इसे लेकर राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने एक पत्र जारी किया है. यह पत्र राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को भेजी गई है.


झारखंड के पारा शिक्षकों के पास बायोमेट्रिक या टेबलेट होने के बावजूद जो उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं उन पर ही कार्रवाई होगी. ई विद्या वाहिनी के तहत सभी शिक्षकों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज कराने का आदेश दे दिया गया है. निदेशक की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा बार-बार अनुपस्थित शिक्षकों का मानदेय का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं, जबकि उनकी बायोमेट्रिक में अटेंडेंस शून्य है. ऐसे में मानदेय भुगतान के पहले जिला और प्रखंड के जिम्मेदार पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जिन शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध नहीं हुआ है. वैसे शिक्षकों का भुगतान विभाग करेगी, लेकिन इसे लेकर जांच होगी. उसके बाद ही मानदेय का भुगतान होगा. उपस्थिति रिपोर्ट के अनुसार प्रखंड से सत्यापित करते हुए शिक्षकों का मानदेय भुगतान किए जाने का निर्देश है. उन्होंने सभी शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि शिक्षकों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस होना अनिवार्य है. इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अपने स्तर पर निगरानी रखें.

लगातार शिक्षक संघ की ओर से पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान करने की मांग की जा रही है, लेकिन ऐसे सैकड़ों शिक्षक हैं जिनकी उपस्थिति बायोमैट्रिक सिस्टम से हुई ही नहीं है और उनका कोई रिकॉर्ड भी विभाग के पास नहीं है. इसे देखते हुए ही व्यवस्था को सुधार किया जा रहा है. विभाग की निगरानी में अटेंडेंस को लेकर योजनाएं भी बनाई जा रही हैं.

इसे भी पढे़ं:- बसंत सोरेन और कुमार जय मंगल 24 घंटे के भीतर शपथ लेने वाले विधायक बने, सीएम ने भाई को सिखाया संस्कार

स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जन्म दिवस के अवसर पर हस साल राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन किया जाता रहा है. इस साल भी आयोजन राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में होगी. इसे लेकर सेमिनार संगोष्ठी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर निर्देश जारी किया गया है. जेसीईआरटी के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया के 1 दिन पहले सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, जिला शिक्षा अधीक्षकों को इसके लिए निर्देश दिया था और इसकी तैयारी सभी शिक्षा पदाधिकारियों की ओर से की जा रही है.

5 दिसंबर को होगी नेतरहाट आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

नेतरहाट आवासीय विद्यालय सत्र 2020 -21 के लिए प्रवेश परीक्षा 5 दिसंबर को होगी. कोविड-19 और अन्य प्रशासनिक कारणों से नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र की परीक्षा तिथियों में सुधार किया गया है. 15 नवंबर से नेतरहाट विद्यालय के पोर्टल पर विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसे लेकर विद्यालय की ओर से सूचना जारी की गई है.

रांची: बायोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज नहीं करने वाले पारा शिक्षकों पर अब कार्रवाई होगी. इसे लेकर राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने एक पत्र जारी किया है. यह पत्र राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को भेजी गई है.


झारखंड के पारा शिक्षकों के पास बायोमेट्रिक या टेबलेट होने के बावजूद जो उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं उन पर ही कार्रवाई होगी. ई विद्या वाहिनी के तहत सभी शिक्षकों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस दर्ज कराने का आदेश दे दिया गया है. निदेशक की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा बार-बार अनुपस्थित शिक्षकों का मानदेय का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं, जबकि उनकी बायोमेट्रिक में अटेंडेंस शून्य है. ऐसे में मानदेय भुगतान के पहले जिला और प्रखंड के जिम्मेदार पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जिन शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध नहीं हुआ है. वैसे शिक्षकों का भुगतान विभाग करेगी, लेकिन इसे लेकर जांच होगी. उसके बाद ही मानदेय का भुगतान होगा. उपस्थिति रिपोर्ट के अनुसार प्रखंड से सत्यापित करते हुए शिक्षकों का मानदेय भुगतान किए जाने का निर्देश है. उन्होंने सभी शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि शिक्षकों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस होना अनिवार्य है. इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अपने स्तर पर निगरानी रखें.

लगातार शिक्षक संघ की ओर से पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान करने की मांग की जा रही है, लेकिन ऐसे सैकड़ों शिक्षक हैं जिनकी उपस्थिति बायोमैट्रिक सिस्टम से हुई ही नहीं है और उनका कोई रिकॉर्ड भी विभाग के पास नहीं है. इसे देखते हुए ही व्यवस्था को सुधार किया जा रहा है. विभाग की निगरानी में अटेंडेंस को लेकर योजनाएं भी बनाई जा रही हैं.

इसे भी पढे़ं:- बसंत सोरेन और कुमार जय मंगल 24 घंटे के भीतर शपथ लेने वाले विधायक बने, सीएम ने भाई को सिखाया संस्कार

स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जन्म दिवस के अवसर पर हस साल राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन किया जाता रहा है. इस साल भी आयोजन राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में होगी. इसे लेकर सेमिनार संगोष्ठी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर निर्देश जारी किया गया है. जेसीईआरटी के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया के 1 दिन पहले सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, जिला शिक्षा अधीक्षकों को इसके लिए निर्देश दिया था और इसकी तैयारी सभी शिक्षा पदाधिकारियों की ओर से की जा रही है.

5 दिसंबर को होगी नेतरहाट आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

नेतरहाट आवासीय विद्यालय सत्र 2020 -21 के लिए प्रवेश परीक्षा 5 दिसंबर को होगी. कोविड-19 और अन्य प्रशासनिक कारणों से नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र की परीक्षा तिथियों में सुधार किया गया है. 15 नवंबर से नेतरहाट विद्यालय के पोर्टल पर विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसे लेकर विद्यालय की ओर से सूचना जारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.