रांचीः झारखंड के अलग-अलग जिलों में इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने सूबे के सभी एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया है. चतरा जिला में झोलाछाप डॉक्टर के लापरवाही की वजह से तीन नवजात की मौत हो गई थी. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस मुख्यालय को नोटिस भेजा है. इसके बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःमौत के सौदागरः फर्जी डॉक्टर की जद में लोग, लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़
मुख्य सचिव-डीजीपी को भेजा नोटिस
एनएचआरसी ने झोलाछाप डॉक्टर्स और नीम-हकीम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस भेजा है. नोटिस में निर्देश भी दिया गया है कि सभी जिलों में कार्रवाई कर एक माह में रिपोर्ट सौंपे. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को निर्देश दिया है कि सिविल सर्जन की मदद से फर्जी डॉक्टर्स को चिन्हित करें और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और 15 दिन के बाद रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराए.
कार्रवाई की रिपोर्ट की मांग
ओंकार विश्वकर्मा ने तीन नवजात की मौत मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी. इस मामले में आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखा कि फर्जी डॉक्टरों की वजह से राज्य में समय- समय पर बच्चों की मौत होती है. इस स्थिति को रोकने के लिए राज्य में फर्जी डॉक्टर्स पर कार्रवाई कर रिपोर्ट उपलब्ध कराए. साथ ही ऐसे लोगों पर नकेल भी कसें.