रांची: कोरोना महामारी के दौरान राज्य के सरकारी स्कूलों में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा दिया गया है, लेकिन अब ऑनलाइन पठन-पाठन को लेकर कई परेशानियां भी सामने आ रही है. राज्य के 3 शिक्षकों ने एक बड़ी गलती कर दी है. शिक्षा विभाग की तरफ से संचालित सरकारी स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो और फोटो इन शिक्षकों ने पोस्ट कर दी है. इस मामले को लेकर विभाग ने 24 घंटे के अंदर शिक्षकों पर कार्रवाई करने को लेकर संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है.
इसे भी पढ़ें-टिड्डियों के झुंड से अपने फसल को कैसे बचाएं? जानिए BAU के वैज्ञानिक डॉ एमएस यादव से
ऑनलाइन पठन-पाठन के लिए बनाया गया व्हाट्सएप ग्रुप
इसके बावजूद राज्य के गिरिडीह जिला के बिरनी प्रखंड, बोकारो जिला के चास प्रखंड और लातेहार जिला के महुआटांड़ प्रखंड के 3 स्कूल के शिक्षकों ने अश्लील वीडियो और तस्वीरें डाल दी है. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने त्वरित संज्ञान लिया है और पत्र के माध्यम से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इस मामले को लेकर कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है. परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने तीनों जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर इन शिक्षकों पर कार्रवाई करने की बात कही है. पत्र में उन्होंने तीनों शिक्षकों की डिटेल जानकारी भी दी है.
व्हाट्सएप ग्रुप में बरतें सावधानी
मामले को लेकर तमाम शिक्षकों को भी हिदायत दी गई है कि वह सावधानीपूर्वक राज्य सरकार की तरफ से संचालित ऑनलाइन पठन-पाठन के लिए उपयोग होने वाले व्हाट्सएप ऐप को लेकर सावधानी बरतें. किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए.