रांचीः जिले के बेड़ो में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही थी. अपराधी दिनदहाड़े लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहा था, लेकिन पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम थी. अपराधियों की बेलगाम हरकत को देखते हुए रांची एसएसपी(Ranchi SSP) ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट की घटना के बाद चान्हो थाना प्रभारी को कार्य में लापरवाही के आरोप में तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःरांची में चोरों का आतंक: बिना डरे वारदात को अंजाम दे रहे चोर, 7 दिन में 24 घरों के ताले टूटे
चान्हो थाना के लुंडरी गांव के बगीचा के समीप निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी मो. सरफराज से बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने 70 हजार रुपये लूट लिये. मो. सरफराज ने अपराधियों का विरोध किया, तो वे उन्हें गोली मारकर फरार हो गए. इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सरफराज को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में चान्हो सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के भर्ती कराया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
वसूली कर लौट रहा था फाइनेंस कर्मी
मो. सरफराज चान्हो थाना के सोंसो गांव का रहने वाले हैं और केजीएफसी नाम की निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. बताया जा रहा है कि मो. सरफराज सिलागांई और लुंडरी से वसूली कर बीजूपाड़ा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
थाना प्रभारी पर कई गंभीर आरोप
इस घटना के बाद एसएसपी सुरेंद्र झा ने प्रारंभिक जांच में चान्हो थाना प्रभारी बादल दास को दोषी पाया और तत्काल लाइन हाजिर कर दिया. थाना प्रभारी पर कार्य में लापरवाही बरतने के साथ-साथ कई गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि रानी चाचो गांव में 30 एकड़ जीएम लैंड की घेराबंदी कराने के नाम पर लाखों रुपये घूस के रूप में लेने अलावा बालू ट्रक मालिकों से अवैध वसूली भी कर रहे थे. अवैध वसूली की शिकायत ट्रक मालिकों ने एसएसपी से की थी.