ETV Bharat / state

झारखंड सीआईडी टीम की कार्रवाई, क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

Cyber criminal arrested. झारखंड सीआईडी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले शातिर साइबर अपराधी पर सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. जानिए कब और कहां से हुई साइबर अपराधी की गिरफ्तारी.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-January-2024/jhrnccidavbjhc10056_07012024180405_0701f_1704630845_659.jpg
Cyber Criminal Arrested
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2024, 7:41 PM IST

रांचीः क्रिप्टो करेंसी के नाम पर साइबर ठगी करने वाला एक साइबर फ्रॉड झारखंड साइबर सेल के हत्थे चढ़ा है. गिरफ्तार आरोपी को उसके मोहल्ले के लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा मानते थे. क्योंकि साइबर ठग ने अपने इर्द-गिर्द ऐसा मायाजाल बना रखा था कि लोग उसके झांसे में आसानी से आ जाते थे.

बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार साइबर फ्रॉड बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र निवासी शशि शंकर उर्फ विक्की है. साइबर अपराधी साइबर ठगी के पैसे से विदेश की इतनी ट्रिप कर चुका है कि उसका पासपोर्ट भी भर चुका है. इस कारण उसने नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई भी किया हुआ है. वहीं उसके मोहल्ले के लोग उसकी विदेश यात्रा और उसके रहने के तौर-तरीके को देख बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा होने की बात जानते थे, जबकि असल में शशि साइबर फ्रॉड निकला. वह क्रिप्टो करेंसी और बिट कॉइन के जरिए लोगों को रातों-रात अमीर बनाने का लालच देकर साइबर ठगी करता था.

लोगो को झांसे में लेने के लिए वो नोटो को फाड़ता था और फड़वाता था. हालांकि फाड़े गए नोट नकली करेंसी होते थे, लेकिन इतने शातिराना अंदाज में वो नोटो को फड़वाता था की लोग समझ हीं नहीं पाते थे. इस संबंध में डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता ने बताया की बोकारो जिले के रहनेवाले व्यक्ति से 60 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया था. जिसके बाद जांच में शशि का हाथ मिला और फिर उसे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से गिरफ्तार किया गया.

सीआईडी को कई तकनीकी साक्ष्य मिलेः गिरफ्तार साइबर ठगी के आरोपी के पास से कई टेक्निकल साक्ष्य मिले हैं. जिसके आधार पर सीआईडी ने उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक मोबाइल, एक राउटर, 02 सिम कार्ड, 01 बैंक पासबुक, 04 चेकबुक बरामद किया गया गया है. वहीं इसके साथ ही आरोपी से पूछताछ में अन्य कई साइबर अपराधियों के नाम का पता सीआईडी को चला है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीम प्रयासरत है.

हर वर्ग के लोगों को बना चुका है ठगी का शिकारः उधर, आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही कई लोग सीआईडी ऑफिस पहुंचे और बताया कि शशि शंकर ने उनके भी करोड़ों रुपए ठगे हैं. Oropay के जरिए लोगों को झांसे में लिया गया है. शुरुआती दिनों में लोगों को 300% का मुनाफा भी आरोपी के द्वारा दिया गया. ठगी के शिकार हुए लोगों ने बताया कि आरोपी हर वर्ग के लोगों को अपना शिकार बना चुका है.

रांचीः क्रिप्टो करेंसी के नाम पर साइबर ठगी करने वाला एक साइबर फ्रॉड झारखंड साइबर सेल के हत्थे चढ़ा है. गिरफ्तार आरोपी को उसके मोहल्ले के लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा मानते थे. क्योंकि साइबर ठग ने अपने इर्द-गिर्द ऐसा मायाजाल बना रखा था कि लोग उसके झांसे में आसानी से आ जाते थे.

बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार साइबर फ्रॉड बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र निवासी शशि शंकर उर्फ विक्की है. साइबर अपराधी साइबर ठगी के पैसे से विदेश की इतनी ट्रिप कर चुका है कि उसका पासपोर्ट भी भर चुका है. इस कारण उसने नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई भी किया हुआ है. वहीं उसके मोहल्ले के लोग उसकी विदेश यात्रा और उसके रहने के तौर-तरीके को देख बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा होने की बात जानते थे, जबकि असल में शशि साइबर फ्रॉड निकला. वह क्रिप्टो करेंसी और बिट कॉइन के जरिए लोगों को रातों-रात अमीर बनाने का लालच देकर साइबर ठगी करता था.

लोगो को झांसे में लेने के लिए वो नोटो को फाड़ता था और फड़वाता था. हालांकि फाड़े गए नोट नकली करेंसी होते थे, लेकिन इतने शातिराना अंदाज में वो नोटो को फड़वाता था की लोग समझ हीं नहीं पाते थे. इस संबंध में डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता ने बताया की बोकारो जिले के रहनेवाले व्यक्ति से 60 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया था. जिसके बाद जांच में शशि का हाथ मिला और फिर उसे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से गिरफ्तार किया गया.

सीआईडी को कई तकनीकी साक्ष्य मिलेः गिरफ्तार साइबर ठगी के आरोपी के पास से कई टेक्निकल साक्ष्य मिले हैं. जिसके आधार पर सीआईडी ने उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक मोबाइल, एक राउटर, 02 सिम कार्ड, 01 बैंक पासबुक, 04 चेकबुक बरामद किया गया गया है. वहीं इसके साथ ही आरोपी से पूछताछ में अन्य कई साइबर अपराधियों के नाम का पता सीआईडी को चला है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीम प्रयासरत है.

हर वर्ग के लोगों को बना चुका है ठगी का शिकारः उधर, आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही कई लोग सीआईडी ऑफिस पहुंचे और बताया कि शशि शंकर ने उनके भी करोड़ों रुपए ठगे हैं. Oropay के जरिए लोगों को झांसे में लिया गया है. शुरुआती दिनों में लोगों को 300% का मुनाफा भी आरोपी के द्वारा दिया गया. ठगी के शिकार हुए लोगों ने बताया कि आरोपी हर वर्ग के लोगों को अपना शिकार बना चुका है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में हुए क्रिप्टो करेंसी में ठगी का पैसा दो चीनी नागरिकों के खाते में पहुंचा, खाते का पैसा जब्त

व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड, आईसी 4 ने किया आगाह, पुलिस जुटी ट्रेनिंग में

राजधानी रांची में है सबसे ज्यादा साइबर क्रिमिनल्स का आतंक, जामताड़ा तो है केवल बदनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.