साहिबगंज: बिहार के महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिगरीवाल की सांसद निधि से 89 लाख की अवैध निकासी का तार साहिबगंज के तलबन्ना जुड़ता दिख रहा है. इसी मामले में बुधवार को पटना साइबर क्राइम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तलबन्ना के रहने वाले युवक अतुल शक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल को गिरफ्तार कर बिहार पुलिस अपने साथ पटना ले जा रही है.
ये भी पढ़ें- बेटी ने साइबर अपराधियों की तोड़ दी थी कमर, अब ठगों ने पिता को ही लगा दिया लाखों का चूना
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 4 नवंबर 2020 को एक ही दिन में दो चेक का क्लोन बनाकर 47 लाख और 42 लाख यानी कुल 89 लाख रुपये सांसद निधि से फर्जी तरीके से निकाले गए थे. 2021 के जनवरी माह में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद पूरे मामले की जांच की गई. प्रारंभिक जांच में चेक की क्लोनिंग कर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के किसी संदीप नामक व्यक्ति के बैंक खाते में राशि के ट्रांसफर का पता चला. सूत्रों के अनुसार इस मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, साहिबगंज से 5वें आरोपी को पकड़ा गया है.
मोबाइल लोकेशन से अतुल तक पहुंची पुलिस
बिहार पुलिस की टीम कोलकाता से ही अतुल का मोबाइल लोकेशन के आधार पर पीछा कर रही थी. हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह उतरते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. बिहार पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि अतुल शक्ति कोलकाता में ही रहता था, वह किसी कंपनी में जॉब करता था. पुलिस को ये भी पता चला कि बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग करने के बाद लॉकडाउन में जॉब छूटने के बाद से वह काफी परेशान था. बिहार पुलिस ने तकनीकी सबूत के आधार पर उसे पकड़ने का दावा किया है.