ETV Bharat / state

राम जानकी मंदिर में चोरी मामले में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं, एक बार फिर लोगों ने किया सड़क जाम - राम जानकी मंदिर में चोरी

Ram Janaki temple Ranchi.रांची के बरियातू मंदिर में चोरी प्रकरण में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने मंगलवार को भी सड़क जाम कर विरोध जताया. जानकारी मिलते ही बरियातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों को समझाने में जुटी रही, लेकिन लोग पीछे हटने को तैयार नहीं थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-January-2024/jh-ran-01-av-mandir-7203712_09012024132302_0901f_1704786782_300.jpg
Ram Janaki Temple Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 9, 2024, 2:26 PM IST

रांची: राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित राम जानकी मंदिर में रविवार की रात हुई चोरी और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने एक बार फिर मंगवार को सड़क जाम कर दिया. बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के पास लोगों ने एकजुट होकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिसः वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही बरियातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम को हटाने की कोशिश में जुट गई. आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस ने आश्वासन दिया था कि 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. साथ ही पुलिस ने अब तक मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

सांसद संजय सेठ ने एक माह का वेतन देने का दिया आश्वासनः वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ को देखते हुए सांसद संजय सेठ ने कहा कि उनकी तरफ से प्रतिमा स्थापित करने के लिए वेतन दान किया जाएगा, लेकिन आक्रोशित भीड़ आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ी रही.

रविवार की रात राम जानकी मंदिर में हुई थी चोरीः जानकारी के अनुसार रांची के बरियातू इलाके के राम जानकी मंदिर में रविवार की रात चोरों ने चोरी की थी. मंदिर के अंदर स्थापित प्रतिमा का मुकुट चोरी की गई थी. साथ ही कई प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त की गई थीं. इसके विरोध में सोमवार को घंटों तक लोगों ने सड़क जाम की थी. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम को समाप्त कराया गया था, लेकिन एक बार फिर मंगलवार को लोगों ने आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है.

रांची: राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित राम जानकी मंदिर में रविवार की रात हुई चोरी और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने एक बार फिर मंगवार को सड़क जाम कर दिया. बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के पास लोगों ने एकजुट होकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिसः वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही बरियातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम को हटाने की कोशिश में जुट गई. आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस ने आश्वासन दिया था कि 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. साथ ही पुलिस ने अब तक मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

सांसद संजय सेठ ने एक माह का वेतन देने का दिया आश्वासनः वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ को देखते हुए सांसद संजय सेठ ने कहा कि उनकी तरफ से प्रतिमा स्थापित करने के लिए वेतन दान किया जाएगा, लेकिन आक्रोशित भीड़ आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ी रही.

रविवार की रात राम जानकी मंदिर में हुई थी चोरीः जानकारी के अनुसार रांची के बरियातू इलाके के राम जानकी मंदिर में रविवार की रात चोरों ने चोरी की थी. मंदिर के अंदर स्थापित प्रतिमा का मुकुट चोरी की गई थी. साथ ही कई प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त की गई थीं. इसके विरोध में सोमवार को घंटों तक लोगों ने सड़क जाम की थी. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम को समाप्त कराया गया था, लेकिन एक बार फिर मंगलवार को लोगों ने आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

रांची में सुरक्षित नहीं हैं भगवान, चोरों ने मंदिर में की चोरी, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

रांची के मंदिर में चोरी की घटना के बाद लोगों ने किया सड़क जाम, सिटी एसपी ने जांच का दिया निर्देश

रांची के भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में चोरी, नगद सहित साउंड सिस्टम हुए गायब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.