रांची: शहर के कचहरी चौक के पास कॉलेज की छात्रा के साथ एक युवक ने हाथापाई (Man missbehaving with college student) की घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले युवक को पकड़ा और जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार युवक और छात्रा दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. दोनों का किसी बात को लेकर विवाद था. इस विवाद के कारण बीच सड़क पर ही युवक ने छात्रा की पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें: ट्यूशन टीचर ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक को पुलिस ने दबोचा
क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास एक युवक और एक कॉलेज की छात्रा एक दूसरे से बात कर रहे थे. इसी दौरान युवक ने छात्रा की पिटाई करनी शुरू कर दी. उसे अपने कार में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की. छात्रा चिल्लाना शुरू की तो स्थानीय दुकानदार और सड़क से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंच गए और युवक की जमकर धुनाई कर दी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पीसीआर ले गई अपने साथ थाने : मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम ने युवक को अपने कब्जे में लिया और उसे लेकर अपने साथ थाने ले आई. जिस छात्रा के साथ मारपीट की गई थी वह भी पीछे-पीछे थाने आई. लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई और कॉलेज चली गई. पुलिस अब छात्रा के आने का इंतजार कर रही है, ताकि वास्तविक स्थिति की जानकारी हासिल हो सके. वहीं दूसरी तरफ पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया है कि छात्रा उसकी दोस्त है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.