रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें-बर्ड फ्लू ने तोड़ी चिकन कारोबारियों की कमर, हर दिन हो रहा लाखों का नुकसान
राष्टहित से जुड़े कामों को छोड़ना नहीं चाहिए
मौके पर एबीवीपी ने कहा कि सरकार के भरोसे ही सामाजिक समस्याओं को छोड़ना नहीं चाहिए. युवा होने के नाते इस राष्ट्र के लिए हर वो काम करना चाहिए, जिसमें राष्ट्रहित जुड़ा हो. राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों को एबीवीपी हमेशा ही उठाती रही है और राष्ट्र निर्माण के लिए भी छात्र संगठन सरकार के साथ-साथ कदम से कदम मिला कर चलना चाहती है. चाहे केंद्र की सरकार हो या फिर राज्य की. इसी को देखते हुए गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन एबीवीपी की ओर से किया गया.