रांचीः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से लगातार रांची विश्वविद्यालय परिसर में जिम और कैंटीन खोले जाने की मांग की जा रही है. लेकिन इस मांग को फिलहाल पूरा करने में विश्वविद्यालय आनाकानी कर रहा है. इसे लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता लंच बॉक्स लेकर आरयू मुख्यालय के समीप प्रदर्शन किया, साथ ही प्रति कुलपति कामिनी कुमार को लंच बॉक्स सौंप कर जल्द से जल्द रांची विश्वविद्यालय परिसर में कैंटीन और जिम खोलने की मांग की गई.
और पढ़ें- जनता के हित मे निर्णय ले रही है हेमंत सरकार: विजय हांसदा
एबीवीपी लगातार है आंदोलरत
गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चुनावी एजेंडे में भी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय कैंपस में कैंटीन और जिम की बात कही गई थी. इस एजेंडे को पूरा करने को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता लगातार आंदोलरत हैं. एक बार फिर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर पहुंचकर अपनी इस मांग को दोहराया और लंच बॉक्स लेकर प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि एबीवीपी के कार्यकर्ता 2 महीने पहले भी अपनी इसी मांग को लेकर वीसी रमेश कुमार पांडे से भी अपील कर चुके हैं. लेकिन अब तक उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया है. इससे खफा होकर एक बार फिर लंच बॉक्स के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे और प्रति कुलपति कामिनी कुमार को लंच बॉक्स सौंपते हुए अपनी मांग को दोहराया.
मौके पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस मांग को अगर नहीं माना गया तो एबीवीपी विश्वविद्यालय मुख्यालय में ताला जड़ने का काम करेगी.क्योंकि यह मांग विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के हित में है.