रांचीः बीते शनिवार को रांची हिंदपीढ़ी के लाह फैक्ट्री रोड पर अंजाम दिए मोजाहिद हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. रांची पुलिस ने राजा को झारखंड के चतरा जिले से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-बैंक के डूबने पर भी अब खाताधारकों को ₹5 लाख मिलेंगे : पीएम मोदी
चतरा से हुई गिरफ्तारी
हत्याकांड का आरोपी राजा हत्या के बाद फरार हो गया था. पहले वह सरायकेला में जाकर छिपा था, लेकिन वहां भी पुलिस ने रेड की तो वह चतरा में जाकर छिप गया. जानकारी मिलने पर रांची पुलिस ने चतरा में रेड कर राजा को धर दबोचा.
मामूली विवाद में हत्या
बीते शनिवार मुजाहिद ने आरोपी राजा और उसके भाई शाहिद लंगड़ा को अपने घर के पास से हटने को कहा था. दोनों आरोपी मुजाहिद के घर के बाहर नशे में हंगामा कर रहे थे. इसी बात को लेकर आरोपी राजा और मुजाहिद के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि इसके बाद राजा ने पहले मुजाहिद के साथ मारपीट की. इसके बाद पिस्टल से फायरिंग कर दी. इस घटना में मुजाहिद को सिर पर गोली लगी. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले थे. घायल मुजाहिद को स्थानीय लोग आनन-फानन में रिम्स ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और उस दौरान शाहिद लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन राजा फरार हो गया.
राजा के घर को कर दिया गया था आग के हवाले
हत्या की वारदात वाली रात आक्रोशित लोगों ने राजा के घर को भी आग के हवाले कर दिया था. उस दौरान हिंदपिढ़ी का माहौल काफी खराब हो गया था. हिंदपीढ़ी के नदी ग्राउंड में 2017 में आदिवासी छात्रावास का निर्माण कार्य चल रहा था, उसके सुपरवाइजर गजेंद्र पांडेय से शाहिद लंगड़ा ने पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. इंकार करने पर जनवरी 2017 में शाहिद ने गजेंद्र को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में भी शाहिद को पुलिस जेल भेजा था.