ETV Bharat / state

बंधु तिर्की के बयान पर JVM का पलटवार, कहा- निष्कासित विधायक कर रहे हैं ओछी राजनीति

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 9:35 PM IST

झारखंड विकास मोर्चा के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने बंधु तिर्की के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी से निष्कासित विधायक जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसी हरकत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि दोनों विधायक नहीं चाहते हैं कि बीजेपी के बैनर तले जेवीएम के विलय का कार्यक्रम सफल हो.

JVM, जेवीएम
जेवीएम का झंडा

रांची: झारखंड विकास मोर्चा ने पार्टी से निष्कासित विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव के पार्टी के कांग्रेस में विलय के ऐलान पर पलटवार किया है. जेवीएम के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने कहा कि वह लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं. वह नहीं चाहते कि जेवीएम का बीजेपी में विलय का कार्यक्रम सफल हो और भीड़ में वह गुम न हो जाएं. इसलिए वे इस तरह का हथकंडा अपना रहे हैं.

अभय सिंह, जेवीएम के प्रधान महासचिव

संपूर्ण झारखंड स्वीकार करेगा बाबूलाल मरांडी का नेतृत्व

झारखंड विकास मोर्चा के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने कहा कि पार्टी से निष्कासित विधायक जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसी हरकत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि दोनों विधायक नहीं चाहते हैं कि बीजेपी के बैनर तले जेवीएम के विलय का कार्यक्रम सफल हो. वे लोग कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले लाखों लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. अभय सिंह ने कहा कि जेवीएम का बीजेपी में विलय का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व को संपूर्ण झारखंड स्वीकार करेगा. उन्होंने कहा कि इसे लेकर जेवीएम कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है और यह झारखंड की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा. इसके साथ ही निष्कासित विधायकों का असली चेहरा भी जनता के सामने आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- डूबते जहाज के कप्तान बन रहे बाबूलाल, रघुवर दास सरकार के 5 साल के कामों की होगी जांचः सुप्रियो भट्टाचार्य

कहीं वो भीड़ में गुम न हो जाएं

वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने जेवीएम के कांग्रेस में विलय की बात कही है. यह चोर मचाए शोर की तरह है. कहीं वो भीड़ में गुम न हो जाएं, इसलिए इस तरह का हथकंडा अपना रहे हैं. उनकी मंशा पहले से ही साफ थी कि वह कांग्रेस में जाएंगे, वह ऐसी पार्टी में जा रहे हैं जो धारा 370 समेत भारत की अखंडता, संप्रभूता का समर्थन करने में हिचकिचाते हैं, उनकी चर्चा करना ही बेमानी है.

रांची: झारखंड विकास मोर्चा ने पार्टी से निष्कासित विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव के पार्टी के कांग्रेस में विलय के ऐलान पर पलटवार किया है. जेवीएम के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने कहा कि वह लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं. वह नहीं चाहते कि जेवीएम का बीजेपी में विलय का कार्यक्रम सफल हो और भीड़ में वह गुम न हो जाएं. इसलिए वे इस तरह का हथकंडा अपना रहे हैं.

अभय सिंह, जेवीएम के प्रधान महासचिव

संपूर्ण झारखंड स्वीकार करेगा बाबूलाल मरांडी का नेतृत्व

झारखंड विकास मोर्चा के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने कहा कि पार्टी से निष्कासित विधायक जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसी हरकत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि दोनों विधायक नहीं चाहते हैं कि बीजेपी के बैनर तले जेवीएम के विलय का कार्यक्रम सफल हो. वे लोग कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले लाखों लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. अभय सिंह ने कहा कि जेवीएम का बीजेपी में विलय का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व को संपूर्ण झारखंड स्वीकार करेगा. उन्होंने कहा कि इसे लेकर जेवीएम कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है और यह झारखंड की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा. इसके साथ ही निष्कासित विधायकों का असली चेहरा भी जनता के सामने आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- डूबते जहाज के कप्तान बन रहे बाबूलाल, रघुवर दास सरकार के 5 साल के कामों की होगी जांचः सुप्रियो भट्टाचार्य

कहीं वो भीड़ में गुम न हो जाएं

वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने जेवीएम के कांग्रेस में विलय की बात कही है. यह चोर मचाए शोर की तरह है. कहीं वो भीड़ में गुम न हो जाएं, इसलिए इस तरह का हथकंडा अपना रहे हैं. उनकी मंशा पहले से ही साफ थी कि वह कांग्रेस में जाएंगे, वह ऐसी पार्टी में जा रहे हैं जो धारा 370 समेत भारत की अखंडता, संप्रभूता का समर्थन करने में हिचकिचाते हैं, उनकी चर्चा करना ही बेमानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.