रांची: आईआरसीटीसी की ओर से दर्शनार्थियों के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें चार प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन के स्टॉपेज मुरी और हटिया में होंगे.
सभी बोगियां होगी स्लीपर क्लास
आईआरसीटीसी की ओर से चार तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए यह योजना बनाई है. झारखंड से आस्था स्पेशल दर्शन ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. आस्था स्पेशल ट्रेन के जरिए दर्शनार्थी तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई और कन्याकुमारी का भ्रमण करेंगे. यह ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से शुरू हो रही है जो पटना, जहानाबाद और गोमो होते हुए बोकारो, मुरी और हटिया की ओर आएगी, जहां से रांची रेल डिवीजन के लिए स्टॉपेज रखी गई है और इन्हीं स्टॉपेज में यात्री आस्था स्पेशल ट्रेन में सवार हो पाएंगे. इस ट्रेन की सभी बोगियां स्लीपर क्लास की होगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड में नेता प्रतिपक्ष का विवाद सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है, आइए जानते हैं क्या कहता है कानून
ट्रेन में इस तरह की होगी व्यवस्था
इसके टूर में एक यात्री पर 11,340 रुपये खर्च होंगे. इसमें सारे खर्च का वहन आईआरसीटीसी करेगा. इस ट्रेन में यात्रियों का इंश्योरेंस, पेंट्री कार, संध्या आरती, यात्रियों के इंटरटेनमेंट के लिए गेम की व्यवस्था, मोबाइल पीसीआर फोन की व्यवस्था, अनलिमिटेड वेजिटेरियन खाना, हाउसकीपिंग और सिक्योरिटी गार्ड के अलावा मेडिकल टीम की भी व्यवस्था होगी. 24 मार्च से यह ट्रेन रवाना होगी.