रांची: बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने राष्ट्रीय महिला आयोग में रविवार को एक शिकायत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस नेता आलोक दुबे पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्रैक्टर में बैठकर महिलाओं से ट्रैक्टर को खिंचवाया, जो अत्यंत अशोभनीय कार्य है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. इसी के विरोध मे बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा 11 मार्च को शिवरात्रि के दिन उनके नेतृत्व में रांची स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन रहा था. यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा था. कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं को रास नहीं आया और उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी कर दी.
ये भी पढ़ें- CM के विधायक प्रतिनिधि के चचेरे भाई की गाेली मारकर हत्या, जमीन में दफन शव निकाला गया बाहर
अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप
बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा है कि उन्हें पूरे प्रदर्शनकारियों के सामने अभद्र भाषा और तुम कहकर जाने के लिए बोला गया. इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने अचानक मेरे मुंह पर हाथ रखकर चुप रहने को कहा जो कि अत्यंत अशोभनीय और अमर्यादित कृत्य है. मैं इस व्यवहार से बहुत आहत हुई हूं और आपके सामने मेल के जरिये शिकायत दर्ज करा रही हूं. उन्होंने निवेदन किया है कि इस संदर्भ में त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की कृपा की जाए.