बोकारो: आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा झारखंड दौरे पर हैं (AAP MLA Sanjeev Jha Jharkhand tour). इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोला है. दिल्ली के बुड़ारी से विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव झा अपने एक दिवस के दौरे पर पार्टी संगठन के कार्य को लेकर बोकारो पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पूरे देश में केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है.
आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और कम कीमत पर बिजली उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है, लेकिन झारखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बद से बदतर है. यहां मूलवासी और आदिवासी परेशान हैं, यहां की सरकार लोगों के काम करने के बजाए अपनी सरकार को बचाने की जद्दोजहद में लगी रहती है. यही कारण है कि राज्य में विकास पीछे छूट गया है.
संजीव झा ने कहा कि झारखंड सबसे अधिक बिजली उत्पादन करने वाला राज्य है. इसके बावजूद यहां बिजली की कटौती लगातार हो रही है. दिल्ली सरकार अधिक बिजली खरीद कर भी लोगों को सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध करा रही है. दिल्ली सबसे अधिक बिजली खपत करने वाला प्रदेश है, बावजूद वहां बेहतर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है.