रांची: उत्तर प्रदेश के हाथरस मामला पूरी तरह राजनीतिक रंग ले चुका है. राष्ट्रीय दलों के अलावा क्षेत्रीय दल भी इस मुद्दे को भुनाना चाह रहे हैं. दिल्ली से लेकर रांची तक धरना प्रदर्शन का दौर जारी है. रांची में आम आदमी पार्टी ने मोराबादी स्थित बापू वाटिका के सामने धरना दिया और पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर आम आदमी पार्टी ने हाथरस गैंगरेप मामले का न्यायिक जांच कराने की केंद्र सरकार से मांग की है. आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष यासमिन लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन कहां बेटियां बच रही हैं, नशे में धूत राक्षस नाबालिग बच्चों के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं, आखिर देश में कब तक बेटियों को यह अन्याय सहना पड़ेगा. यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस मामले पर लीपापोती कर रही है, ऐसा लगता है जैसे सरकार उन दरिंदों को बचाना चाहती है.
इसे भी पढे़ं:- गोड्डाः अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, SDPO बाल-बाल बचे
वहीं, उन्होंने कहा कि झारखंड में भी लगातार इस तरह की घटना में वृद्धि हो रही है, ऐसे में जल्द से जल्द इस मामले को लेकर फास्टट्रैक बनानी चाहिए और तुरंत दोषियों को सजा देना चाहिए, दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, तब रेप जैसी घटना पर अंकुश लगेगा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के रास्ते पर लोगों को शिक्षा देते थे, लेकिन आज देश दूसरे राह पर भटक गया है.