रांची: शहर के कांके इलाके में रहने वाले एक परिवार की विश्वकर्मा पूजा की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब घर का एक बेटा अपने ऑटो की सफाई के दौरान तालाब में डूब गया. तालाब में डूबने की वजह से 22 वर्षीय अभिमन्यु शर्मा की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
कांके थाना क्षेत्र के होचर के रहने वाले सुरेश शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु शर्मा मंगलवार की सुबह अपने घर के पास ही एक तलाब में अपने माल वाहक ऑटो को साफ करने के लिए गया था, ताकि वह विश्वकर्मा पूजा कर सके, लेकिन इसी दौरान तालाब में हादसा हो गया. अभिमन्यु को तालाब की गहराई का पता नहीं चला ऑटो को साफ करने के दौरान ही ऑटो पानी में डूबने लगा. ऑटो को ऊपर खींचने के चक्कर में अभिमन्यु ही पानी के अंदर चला गया. अभिमन्यु को डूबते कोई देख नहीं पाया लेकिन कुछ लोगों ने ऑटो को तालाब में डूबते देखा तो वे दौड़े आए, इस दौरान तालाब में अभिमन्यु का हाथ दिखाई दिया. शोरगुल सुनकर स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और आधे घंटे की मशक्कत के बाद अभिमन्यु को पानी से बाहर निकाला. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- HEC में विश्वकर्मा पूजा के नाम पर हो रही खानापूर्ति, कर्मचारियों में निराशा
विश्वकर्मा पूजा के दिन है अभिमन्यु की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. अभिमन्यु पांच भाइयों में सबसे छोटा था और हाल में ही एक माल वाहक ऑटो खरीद कर अपनी जीविका चला रहा था.