ETV Bharat / state

धनबाद में पोस्टेड पुलिसकर्मी के बेटे ने की आत्महत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - मृतक शशांक रांची के एकफाई यूनिवर्सिटी में था कार्यरत

धनबाद में पोस्टेड पुलिसकर्मी के बेटे ने फंदे से झूलकर आत्महत्या की. बता दें कि पूरा परिवार रांची में रहता है. वहीं, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

A young man committed suicide in Ranchi
A young man committed suicide in Ranchi
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:53 AM IST

रांची: जिले के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के गैलेक्सिया मॉल के समीप स्थित काली मंदिर रोड में रहने वाले शशांक शेखर ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता विनोद कुमार सिंह धनबाद के महुदा थाना में हवलदार के पद पर पोस्टेड हैं.

शशांक एक्फाई यूनिवर्सिटी में कार्यरत था, पिछले साल ही शादी हुई थी. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात घर के सदस्य खाना खा रहे थे. इसी बीच शशांक अपना कमरा बंद कर सोने चला गया था. देर रात घर के लोगों को कुछ आवाज सुनाई दी. जिसके बाद आवाज सुनकर परिजन कमरे तक गए, तो देखा कि वह रस्सी का फंदा बनाकर झूल चुका था. आनन-फानन में परिजनों ने फंदे से उतारा और रिम्स ले गए. वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना सुखदेव नगर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. इधर, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
ये भी पढ़ें- लेह से विशेष विमान से प्रवासी मजदूर आज रांची पहुंचेंगे, झारखंड सरकार की सराहनीय पहल

वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में शशांक के अलावा उसकी पत्नी, मां और तीन बहने हैं. घटना के बाद पुलिस पत्नी और बहनों से बातचीत करने की कोशिश की गई. लेकिन कोई बात करने की स्थिति में नहीं थे. वहीं, पुलिस ने कहा कि स्थिति ठीक होने के बाद पत्नी सहित अन्य परिजनों से बयान लेंगे. फिलहाल पुलिस को किसी प्रकार के कोई विवाद या तनाव की जानकारी नहीं मिली है.

रांची: जिले के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के गैलेक्सिया मॉल के समीप स्थित काली मंदिर रोड में रहने वाले शशांक शेखर ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता विनोद कुमार सिंह धनबाद के महुदा थाना में हवलदार के पद पर पोस्टेड हैं.

शशांक एक्फाई यूनिवर्सिटी में कार्यरत था, पिछले साल ही शादी हुई थी. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात घर के सदस्य खाना खा रहे थे. इसी बीच शशांक अपना कमरा बंद कर सोने चला गया था. देर रात घर के लोगों को कुछ आवाज सुनाई दी. जिसके बाद आवाज सुनकर परिजन कमरे तक गए, तो देखा कि वह रस्सी का फंदा बनाकर झूल चुका था. आनन-फानन में परिजनों ने फंदे से उतारा और रिम्स ले गए. वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना सुखदेव नगर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. इधर, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
ये भी पढ़ें- लेह से विशेष विमान से प्रवासी मजदूर आज रांची पहुंचेंगे, झारखंड सरकार की सराहनीय पहल

वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में शशांक के अलावा उसकी पत्नी, मां और तीन बहने हैं. घटना के बाद पुलिस पत्नी और बहनों से बातचीत करने की कोशिश की गई. लेकिन कोई बात करने की स्थिति में नहीं थे. वहीं, पुलिस ने कहा कि स्थिति ठीक होने के बाद पत्नी सहित अन्य परिजनों से बयान लेंगे. फिलहाल पुलिस को किसी प्रकार के कोई विवाद या तनाव की जानकारी नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.