ETV Bharat / state

रांचीः अवैध कोयला लदे दो डंपर समेत एक टर्बो जब्त, 5 गिरफ्तार

रांची में कोयले तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पिठोरिया पुलिस ने ठाकुरगांव-पिठोरिया रोड पर अवैध कोयला लदे दो डंपर व एक टर्बो को जब्त किया.

कोयला तस्करी
कोयला तस्करी
author img

By

Published : May 6, 2021, 11:31 AM IST

रांचीः राजधानी की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसएसपी सुरेंद्र झा को मिली गुप्त सूचना पर पिठोरिया पुलिस ने ठाकुरगांव-पिठोरिया रोड पर अवैध कोयला लदे दो डंपर व एक टर्बो को बुधवार अहले सुबह जब्त किया गया. पकड़े गए ट्रकों के नंबर (जेएच02एच-7356, जेएच 05टी-5390 व जेएच01बीए-1502) है इसमें चालक व खलासी सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः साहिबगंज रेलवे स्टेशन से 22.4 किलो चांदी के साथ एक गिरफ्तार, RPF की कार्रवाई

गिरफ्तार लोगों में पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओखरगढ़ा निवासी मो. इस्मायल, कनादू के जावेद खान, बुढ़मु थाना क्षेत्र के राजू मुंडा व विनोद गोड़ाईत व ईरबा निवासी सोनू खान शामिल हैं. वहीं कोयला तस्कर युनुस अंसारी सहित कई मौके से फरार हो गये. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.

जानकारी के अनुसार एसएसपी सुरेंद्र झा को लगातार सूचना मिल रही थी कि बुढ़मु, ठाकुरगांव, पिठोरिया क्षेत्र में अवैध ढंग से कोयला की ढुलाई की जा रही थी. उसके बाद एसएसपी ने टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उसके बाद गठित टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही थी.

गाड़ियां जंगल में छिपाईं

इसी बीच बुधवार सुबह कोयला से लदे ट्रक पुलिस ने आते देखा तो ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन छापामारी टीम पर नजर पड़ते ही ट्रक चालक गाड़ी की रफ्तार बढ़ा कर भागने लगे.

पुलिस टीम ने पीछा करते हुए पिठोरिया बार्डर के मारवा के पास से तीनों कोयला लदे वाहन को जब्त किया. इसी बीच पीछे से आ रहे कई कोयला लदे वाहनों के चालकों को पुलिस छापामारी की भनक लगते ही अपनी गाड़ी जगंल में छिपा दीं और कई भाग गए.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,770 नए मरीज, 141 लोगों की गई जान

जानकारी के अनुसार यह सभी गाड़ियां हजारीबाग जिले के बड़कागांव तथा कोले पताल क्षेत्र से कोयला लेकर रोजाना बुढ़मू ठाकुर गांव थाना क्षेत्र से पिठोरिया थाना होते हुए चंदला क्षेत्र के ईट भट्टठो में पहुंचती हैं, जिसकी जानकारी सभी थाना प्रभारी को पहले से रहती है उसके बावजूद कोयल तस्करों के खिलाफ कार्रवाई थाना प्रभारी द्वारा नहीं की जाती है, जिसके बाद एसएसपी को मिली जानकारी के अनुसार टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई है.

रांचीः राजधानी की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसएसपी सुरेंद्र झा को मिली गुप्त सूचना पर पिठोरिया पुलिस ने ठाकुरगांव-पिठोरिया रोड पर अवैध कोयला लदे दो डंपर व एक टर्बो को बुधवार अहले सुबह जब्त किया गया. पकड़े गए ट्रकों के नंबर (जेएच02एच-7356, जेएच 05टी-5390 व जेएच01बीए-1502) है इसमें चालक व खलासी सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः साहिबगंज रेलवे स्टेशन से 22.4 किलो चांदी के साथ एक गिरफ्तार, RPF की कार्रवाई

गिरफ्तार लोगों में पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओखरगढ़ा निवासी मो. इस्मायल, कनादू के जावेद खान, बुढ़मु थाना क्षेत्र के राजू मुंडा व विनोद गोड़ाईत व ईरबा निवासी सोनू खान शामिल हैं. वहीं कोयला तस्कर युनुस अंसारी सहित कई मौके से फरार हो गये. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.

जानकारी के अनुसार एसएसपी सुरेंद्र झा को लगातार सूचना मिल रही थी कि बुढ़मु, ठाकुरगांव, पिठोरिया क्षेत्र में अवैध ढंग से कोयला की ढुलाई की जा रही थी. उसके बाद एसएसपी ने टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उसके बाद गठित टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही थी.

गाड़ियां जंगल में छिपाईं

इसी बीच बुधवार सुबह कोयला से लदे ट्रक पुलिस ने आते देखा तो ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन छापामारी टीम पर नजर पड़ते ही ट्रक चालक गाड़ी की रफ्तार बढ़ा कर भागने लगे.

पुलिस टीम ने पीछा करते हुए पिठोरिया बार्डर के मारवा के पास से तीनों कोयला लदे वाहन को जब्त किया. इसी बीच पीछे से आ रहे कई कोयला लदे वाहनों के चालकों को पुलिस छापामारी की भनक लगते ही अपनी गाड़ी जगंल में छिपा दीं और कई भाग गए.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,770 नए मरीज, 141 लोगों की गई जान

जानकारी के अनुसार यह सभी गाड़ियां हजारीबाग जिले के बड़कागांव तथा कोले पताल क्षेत्र से कोयला लेकर रोजाना बुढ़मू ठाकुर गांव थाना क्षेत्र से पिठोरिया थाना होते हुए चंदला क्षेत्र के ईट भट्टठो में पहुंचती हैं, जिसकी जानकारी सभी थाना प्रभारी को पहले से रहती है उसके बावजूद कोयल तस्करों के खिलाफ कार्रवाई थाना प्रभारी द्वारा नहीं की जाती है, जिसके बाद एसएसपी को मिली जानकारी के अनुसार टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.