रांची: मंगलवार सुबह लगभग 3 बजे रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय के बाहर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस अगलगी में ट्रक में लदे लगभग 40 लाख के सामान जलकर राख हो गए.
कैसे लगी आग,नहीं चल पाया पता
ट्रक मालिक के अनुसार कोलकाता से ट्रक में दवाइयां, घी और मिक्सचर भर कर उनका ट्रक सोमवार की सुबह ही पहुंचा था. नो एंट्री होने की वजह से मंगलवार की सुबह लगभग 3 बजे ट्रक को खाली करवाने के लिए ट्रांसपोर्ट ऑफिस के गोदाम के पास ले जाया गया था, लेकिन तभी अचानक ट्रक से धुआं निकलने लगा. ट्रक में आग कैसे लगी यह किसी को समझ नहीं आया. ट्रांसपोर्ट ऑफिस के आसपास घनी आबादी की वजह से ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत आग लगे ट्रक को ही बड़ा तालाब के पास लाकर खड़ा कर दिया, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन इस आग में ट्रक में लदे लगभग 40 लाख का सामान जलकर राख हो गया.
इसे भी पढे़ं:- विवादों के बीच शुरू हुई छठी JPSC की साक्षात्कार, अभ्यर्थियों में खासा उत्साह
ट्रक के मालिक मोहिन खान ने बताया कि कोलकाता से अलग-अलग पार्टियों का सामान उनके ट्रक में भरकर ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पास आया था, लेकिन आग लगने की वजह से सारा सामान के साथ-साथ ट्रक भी आधा से अधिक जल गया है, जिससे भारी नुकसान हुआ है.