रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. धुर्वा का रहने वाला अशोक कुमार सिंह प्रज्ञा केंद्र चलाता था. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात वह खाना खाकर सोया, सुबह जब वो नहीं उठा, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो खिड़की से झांक कर देखा, तो पता चला कि उसने फांसी लगा ली है.
ये भी पढ़े- चाईबासाः युवक की गोली मारकर हत्या, मौके से भाकपा माओवादी संगठन का पर्चा बरामद
आननफानन में परिजनों ने इसकी सूचना धुर्वा थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. आत्महत्या का कोई कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. धुर्वा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया शव कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि वो शराब का सेवन करता था.
अधेड़ महिला का मिला शव
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड हटिया के यात्री शेड से एक अधेड़ महिला का शव बरामद हुआ. इस संबंध में जगन्नाथपुर पुलिस ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि यात्री शेड में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. मामले की सूचना पाकर जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव कब्जे में ले लिया और आगे की पड़ताल में जुट गई है.
शव की नहीं हो पाई है पहचान
महिला के शव की शिनाख्त की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. कुछ लोगों ने बताया है कि महिला को आसपास ही घूमते देखा जाता था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है किसी बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई होगी. पुलिस महिला के बारे में पता लगा रही है.