ETV Bharat / state

लोगों की रक्षा के लिए CISF निभा रहा दायित्व, जवान डोनेट कर रहे हैं प्लाज्मा - रिम्स में सीआरपीएफ जवान ने प्लाज्मा डोनेट किया

झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. इसे रोकने के लिए कई वॉरियर्स भी मैदान में डटकर काम कर रहे हैं, जिसमें सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं. रविवार को भी पतरातू के पीवीयूएनएल में तैनात सीआईएसएफ के जवान ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए प्लाज्मा डोनेट किया.

A CISF jawan donated plasma in Ranchi
जवान ने किया प्लाज्मा डोनेट
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 9:19 PM IST

रांची: सीआईएसएफ के जवान प्लाज्मा डोनेट कर लगातार अपनी जिम्मेदारियों को निभाते दिख रहे हैं. रविवार को भी पतरातू के पीवीयूएनएल में तैनात सीआईएसएफ के जवान ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए प्लाज्मा डोनेट किया. इससे पहले भी 11 अगस्त को रिम्स के प्लाज्मा सेंटर में सीआईएसएफ के दो जवानों ने प्लाज्मा डोनेट कर कोविड से ग्रसित गंभीर मरीजों की जान बचाई है.

रविवार को सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल आर पी राय ने अपना प्लाज्मा डोनेट कर सामाजिक दायित्वों को निभाया है. प्लाज्मा डोनेट कर रहे आरपी रॉय ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रहा है, ऐसे में प्लाज्मा उनके इलाज के लिए बेहतर उपचार है. सीआईएसफ के जो भी जवान हाल फिहलाल में कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं वो अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:- रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में कोरोना के 42 नए मरीज, अब एयरपोर्ट भी पहुंचा कोरोना

आईजी अनिल कुमार ने बताया की समाज को आवश्यकता पड़ने पर सीआईएसएफ के सदस्य जरूरतमंदों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आते रहेंगे, क्योंकि इस संकट की घड़ी में हम जवानों को ही लोगों की मदद के लिए सबसे आगे आना होगा, तभी हम इस महामारी को हरा पाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.